KHABAR : मोहर्रम के अवसर पर मेंहदी का जुलूस, बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी रहे मौजूद, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 15, 2024, 12:40 pm Technology

नीमच में मोहर्रम माह के दस दिनी शहादत पर्व के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। इस दौरान शहर में झंडे-अलम छड़ी का जुलूस निकाला गया था। साथ ही मेंहदी का जुलूस देर शाम को अखाड़ों के साथ निकाला गया। जो सुबह तक जारी है। यह जुलूस अपने मुकाम बड़ी मंडी से उठकर तिलक मार्ग, कमल चौक, नया बाजार, पटेल चाल, टैगोर मार्ग, फोर जीरो, पुस्तक बाजार, घंटा घर होते हुए फिर वहीं समाप्त हुआ। इस आशय की जानकारी देते हुए जाकिर भाई बताया कि मोहर्रम के चांद की 7 तारीख को पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में मेंहदी का जुलूस उत्साह के साथ शाम को निकाला गया था। जगह- जगह छबील लगाकर दूध शर्बत व साफा बांधकर स्वागत किया गया। शहर के पटेल प्लाजा के सामने हजरत इमली कमेटी द्वारा इसका स्वागत किया गया। जुलूस में शामिल ताजिए बड़े ही आकर्षक रूप से सजाए गए थे। इस दौरान ताजियों औऱ अखाड़ों के कलाकारों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। जिसे देखने के लिए नीमच शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी लोग देर रात से पहुंचे हुए थे। सोमवार सुबह सभी ताज्यों का जुलूस शहर के टैगोर मार्ग से होकर गुजर।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });