कोलंबो श्रीलंका में 10/7/24 से 13/7/24 तक खेले गए अंडर 18 साउथ एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप मैं भारतीय टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में श्रीलंका को 88/44 से मात दी | अपने दूसरे मैच में मालदीप को 117/44 से मात्त दी व तीसरे मैच में बांग्लादेश पर 110 /33 से एक तरफा जीत दर्ज कर सीधा फाइनल में प्रवेश किया | कल दिनांक 13/ 7 को हुए फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 85/62 से हराकर साउथ एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड अपने नाम किया इस शानदार स्वर्णिम उपलब्धि में इन्वेंशन बास्केटबॉल अकादमी नीमच के खिलाड़ी कीर्तिराज सिंह पिता कमल सिह चुंडावत ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर क्षेत्र का मान बढ़ाया | कल होगा नीमच के पहले अंतरराष्ट्रीय बास्केट बॉल स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी का सम्मान समारोह। कल दिनांक 15/ 7 /2024 समय दोपहर 2:30 बजे स्थान नीमच रेलवे स्टेशन। आप सभी से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्रित होकर हमारे नीमच के पहले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कीर्तिराज सिंह चुंडावत के सम्मान समारोह में पधारकर कीर्तिराज सिंह चुंडावत को अपना आशीर्वाद प्रदान करें। नीमच के खेल जगत की यह इच्छा है कि कल नीमच के पहले अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल पदक विजेता कीर्तिराज सिंह चुंडावत का ऐतिहासिक जुलूस शहर में निकला जाए ताकि आने वाले भविष्य में बाकी खिलाड़ी भी उत्साहित होकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में खेलों से जुड़े न केवल खिलाड़ी बल्कि उनके अभिभावक भी खेल मैदानो से जुड़े।