नीमच जिले में पिछले दो तीन दिनों से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। हालांकि पिछले साल की तुलना में अब तक काफी कम बारिश हुई है अभी पानी की फसलों को दरकार हैं। कम बारिश से अब भी लोगों को गर्मी और उमस सामना भी करना पड़ रहा है। जिले में आसमान पर बादल तो छाए रह रहे हैं मगर अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। पिछले दो-तीन दिनों की तरह मंगलवार शाम को भी कई स्थानों पर हल्की तो कहीं तेज बारिश दर्ज की गई। मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश से गुजर रही है। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव है। इस कारण पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। जिले में 25 जून से मानसून ने आमद दी थी। तभी से रुक-रुककर, कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है। भोपाल के मौसम वैज्ञानिक अशोक दामले के अनुसार सिस्टम की वजह से अगले पांच दिन तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर बना रहेगा। बुधवार को उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, देवास, खरगोन, खंडवा, छिंदवाड़ा, कटनी में भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि भोपाल, आगर-मालवा, राजगढ़, झाबुआ, बड़वानी, इंदौर, रायसेन, पांढुर्णा, डिंडोरी में तेज बारिश हो सकती है। बारिश अपडेट पिछले 24 में जिले के नीमच जावद मनासा ब्लाक में कई स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में 16 जुलाई सुबह 8 बजे तक 240.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है। आज मौसम विभाग ने जिले कई स्थानों पर तेज तो कहीं स्थान पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। तापमान अपडेट मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस ओर न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। जिले के आसमान पर बादल छाए रहेंगे कही कही दिन में धूप छाव का खेल जारी रहेगा।