नीमच । मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन जिला-नीमच आज विभिन्न मांगो के निराकरण की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना व प्रदर्शन करेगा। जब तक विभिन्न मांगो का निराकरण नहीं हो जाता तब तक विद्युत पेंशनरों का नीमच जिला मुख्यालय पर क्रमबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। आज मध्यप्रदेश के 55 हज़ार से अधिक विद्युत पेंशनर अपने अपने जिले, क्षेत्र में एक साथ अपनी न्यायोचित मांगों का निराकरण को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन प्रारंभ करेंगे।
जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य भूपालसिंह राठौड़, नीमच जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर बैरागी, सचिव सूरजमल आर्य, फैमिली पेंशनर जिलाध्यक्ष श्रीमती श्यामादेवी विश्वकर्मा, सचिव भंवरबाई गुर्जर, रफीक मोहम्मद मंसूरी, देवीलाल हाड़ा, घीसालाल जोशी, उपाध्यक्ष भेरूलाल शर्मा, ओमप्रकाश सोलंकी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की विद्युत पेंशनर्स अपनी मांगों के निराकरण के लिए निरंतर शासन/ कंपनी प्रशासन से अनुनय, विनय, ज्ञापन धरना आदि माध्यमों से निराकरण किए जाने का अनुरोध करता आ रहा हैं, परंतु निरंतर उपेक्षा की जा रही है। विद्युत मंडल से विद्युत कंपनियां बनाते समय यह आश्वस्त किया गया था कि विद्युत कर्मियों व पेंशनर्स की सेवा शर्तों में कोई परिवर्तन नहीं होगा व राज्य शासन के अनुरूप सारी सुविधाएं व आदेश विद्युत कंपनियों को भी दिया जाएगा। परंतु बड़े दुख व निराशा का विषय है की न्यायोचित मांगों का निराकरण नहीं हो पा रहा है जिससे मप्र सरकार व विद्युत कंपनियों के विरूद्ध विद्युत पेंशनरों में घोर असंतोष व्याप्त है। वर्तमान में विद्युत पेंशनर आर्थिक तंगी व बदहाली का जीवन जी रहे हैं।
मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन ने आगाह करते हुए कहा कि अगर सरकार व कंपनी प्रशासन ने विद्युत पेंशनरों को मांगो का निराकरण नहीं किया अन्यथा की स्थिति में विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन संपूर्ण प्रदेश सहित आंदोलन करेगा जिसकी शुरूआत 14 नवंबर से होगी और उसी कड़ी में नीमच में भी जिला मुख्यालय पर विद्युत पेंशनर्स आज 14 नवंबर 2022 से क्रमबद्ध शांतिपूर्ण आंदोलन प्रारंभ करेगा। इसके तहत दिनांक 14 नवंबर से प्रत्येक कंपनी मुख्यालय/ क्षेत्रीय/ मुख्यालय पर प्रातः 11 से शाम 6 बजे तक क्रमिक अनशन, धरना प्रदर्शन व आम सभा की जायेगी। मांगे नहीं मानी जाने पर दिनांक 24 नवंबर 2022 को राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के साथ एकजुट होकर संपूर्ण प्रदेश के विद्युत पेंशनर्स एवं राज्य पेंशनर्स द्वारा एक विशाल विरोध रैली भोपाल में आयोजित कर शासन प्रशासन के खिलाफ आंदोलन कर विरोध प्रकट किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन व कंपनी प्रशासन की होगी। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य भूपाल सिंह राठौड़, नीमच जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर बैरागी, सचिव सूरजमल आर्य, फैमिली पेंशनर जिलाध्यक्ष श्रीमती श्यामा देवी विश्वकर्मा, सचिव भंवर बाई गुर्जर, रफीक मोहम्मद मंसूरी, देवीलाल हाड़ा, घीसालाल जोशी, उपाध्यक्ष भेरूलाल शर्मा, ओमप्रकाश सोलंकी ने सभी पेंशनर साथियों से अनुरोध है कि दिनांक 14 नवंबर 2022 को व्रत कार्यालय नीमच पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावे एवं अपनी एकता परिचय देवें।