नीमच - जिले में स्थापित उद्योगो की मांग के अनुरूप जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु स्थानीय स्तर पर रोजगारमूलक नि:शुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएं। उद्योगिक इकाईयों, निवेशकों से चर्चा कर, उनकी मांग अनुसार स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध कराने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को नीमच के झांझरवाड़ा स्थित औद्योगिक क्षेत्र एवं यहां स्थापित स्वराज सूटिंग्स प्रा.लि. की डेनिम वस्त्र निर्माण इकाई का अवलोकन करते हुए महाप्रबंधक उद्योग को दिए। इस मौके पर महाप्रबंधक उद्योग अमरसिह मौरे, स्वराज सूटिंग्स के एमडी शाबीर खान, एसडीएम डा.ममता खेडे, सहायक संचालक जनसंपर्क जगदीश मालवीय, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्वराज सूटिंग्स की डेनिम वस्त्र निर्माण ईकाई में धागे से वस्त्र निर्माण की प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होने शाबीर खान से चर्चा कर, इस इकाई में निवेश रोजगार नियोजन, की जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि झांझरवाडा औद्योगिक क्षेत्र में 27 निवेशकों व्दारा औद्योगिक इकाई स्थापित की जा रही है। स्वराज सूटिंग्स की इकाई में झांझरवाड़ा एवं आसपास के गांवों के लगभग 400 स्थानीय लोगों को रोजगार मिला हुआ है। इस इकाई में 300 अतिरिक्त स्थानीय लोगो को शीघ्र ही रोजगार उपलब्ध होगा। कलेक्टर ने स्वराज सूटिंग्स की इकाई में कार्यरत ग्राम धामनिया की महिला कर्मियों से चर्चा कर उनके व्दारा किए जा रहे कार्य, प्राप्त शिक्षा एवं प्रशिक्षण, मासिक मानदेय आदि की जानकारी ली। ग्राम सोनियाना के आकाश बैरागी ने अवगत कराया पहले वह मण्डी में काम करता था, जब उसे इस वस्त्र उद्योग के बारे में पता चला तो, वह देखने चला आया और फिर इसी इकाई में काम करने लगा। धीरे-धीरे इस औद्योगिक इकाई में काम सीख कर, अब वह इसी उद्योग में नियमित रूप से मेंटनेंस का काम कर रहा है। मानदेय भी अच्छा मिल रहा है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत स्वराज सूटिंग्स की डेनिम वस्त्र निर्माण इकाई के परिसर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर महाप्रबंधक उद्योग अमरसिह मौरे, स्वराज सूटिंग्स के शाबीर खान, एसडीएम डॉ.ममता खेडे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।