नीमच - बजरंग दल शौर्य कुंभ 29मार्च को लेकर नीमच जिले के प्रवास पर बजरंग दल मालवा प्रांत सहसंयोजक मुकेश पाटीदार का दुसरे दिन का प्रवास जावद प्रखंड के नयागांवऔर कनावटी प्रखंड के रेवली देवली खंड में प्रवास हुआ ।जिनका पहले रेवली प्रवास के दौरान विश्व हिंदू परिषद की प्रखंड और खंड टोली ने नयागांव और रेवली देवली में भगवा दुपट्टा पहनाकर अतिथि सत्कार किया,तत्पश्चात बालाजी के दर्शन किए ओर आरती में सम्मिलित हुए जहां खंड के कार्यकर्ताओं को ज्वाइन बजरंगदल और 29मार्च को इंदौर शौर्य कुंभ आयोजन के बारे में प्रांत सहसंयोजक द्वारा संक्षिप्त में बताया,इस अवसर पर विभाग सेवा प्रमुख प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण पाटीदार,बजरंगदल जिला सहसंयोजक अनिल सिंह सिसोदिया,जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख कपिल बैरागी,जिला सेवा प्रमुख संजय चौरसिया सहित नयागांव के खंड टोली के कार्यकर्ता और कनावटी प्रखंड अध्यक्ष चमन प्रजापति, प्रखंड संयोजक कपिल यादव, लाला भेया,और आसपास के खंड टोली के कार्यकर्ता उपस्थित थे।