KHABAR: जाजू कन्या महाविद्यालय, नीमच में जिला स्तरीय युवा संसद 2025 का उत्कृष्ट आयोजन सम्पन्न, पढ़े खबर

MP44NEWS March 22, 2025, 6:16 pm Technology

जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद प्रतियोगिता नीमच-मंदसौर जिले के लिए श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में उत्कृष्टता की ऊंचाईयों के साथ सम्पन्न हुई। देश की युवा पीढ़ी को संसदीय ज्ञान एवं प्रक्रिया से जोड़ने एवं युवाओं में नेतृत्व कौशल क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में नीमच-मन्दसौर जिले के 18 से 25 वर्ष तक रजिस्टर्ड युवाओं में से चयनित 150 युवाओं को आमंत्रित किया गया। जिन्होंने ‘‘एक देश-एक चुनाव’’ विषय पर बहुत सार्थक विचारों को बडे़ ही जोश एवं ऊर्जा के साथ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम नीमच के क्षेत्र के विधायक माननीय दिलीपसिंहजी परिहार के मुख्य आतिथ्य एवं नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, अभाविप मालवा के प्रान्त मंत्री दर्शन जी कहार, सांसद प्रतिनिधि आदित्य जी मालू, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के रासेयो के प्रभारी विजय जी वर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में पूरी गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलीपसिंह जी परिहार ने युवा छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ओजस्वी विचारों की सराहना करते हुए कहा कि विकसित भारत के भविष्य के लिये ‘‘एक देश-एक चुनाव’’ के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्देश्यों को पूरा करने का दायित्व युवा वर्ग के कन्धों पर है। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वन्दना के साथ हुआ तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 एन0के0 डबकरा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि युवा संसद 2025 का उद्देश्य छात्रों में राजनीतिक जागरूकता और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देना है। विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है जो देश के युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने के लिए किया गया है। यह आयोजन युवाओं को देश के विकास में भाग लेने और अपने योगदान को साझा करने का एक मंच प्रदान करता है। डॉ0 डबकरा ने उपस्थित सभी युवाओं को आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण के इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान दें। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय बाफना ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे कर्मवीर प्रधानमंत्री विकसित भारत के उद्देश्य को लेकर एक उत्कृष्ट सोच के साथ कार्यरत है। अभाविप मालवा के प्रान्त मन्त्री दर्शन कहार ने कहा कि सजग एवं जागरूक युवा ही स्वर्णिम भारत के संकल्प को पूर्ण कर सकते हैं। नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा ने उत्कृष्ट विचारों की प्रस्तुति के लिए युवा छात्रों को बधाई देते हुए देश के विकास के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया। सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू ने कहा कि युवा संसद का आयोजन लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम है। चयन समिति द्वारा चयनित एवं आमंत्रित 150 युवाओं में से सर्वश्रेष्ठ 10 युवाओं का चयन करने के लिए निर्णायकों के रूप में डॉ0 ब्रह्मदीप अलूने, प्राचार्य, मॉडल महाविद्यालय, विदिशा, डॉ0 विवेक नागर, प्राचार्य, ज्ञानमंदिर विधि महाविद्यालय, नीमच, सरोज गॉंधी, समाजसेविका, सौरभ श्रीवास्तव, जिला युवा अधिकारी- नेहरू युवा केन्द्र, नीमच, विजय बाफना, अध्यक्ष- जनभागीदारी समिति उपस्थित रहे। चयनित 10 युवा प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन डॉ0 बीना चौधरी एवं प्रो0 हीरसिंह राजपूत ने किया तथा आभार कार्यक्रम संयोजिका डॉ0 प्रियंका ढलवानी ने प्रस्तुत किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });