कृषि उपज मंडी समिति नीमच जिला नीमच में दिनांक 22 मार्च 2025 शनिवार को संजीव साहू भारसाधक अधि मंडी नीमच/ डिप्टी कलेक्टर /अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच द्वारा मुख्य मंडी प्रांगण नीमच अतिरिक्त मंडी प्रांगण ग्राम डुंगलावदा चंगेरा तथा उप मंडी प्रांगण जीरन का विस्तृत भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान समस्त मंडी स्टाफ उपस्थित रहे जिसमें कार्यालयीन अभिलेख का अवलोकन कर समस्त स्टाफ को कार्य को और सुगम बनाने हेतु निर्देशित किया गया ,इसके अतिरिक्त भारसाधक अधि द्वारा अवगत कराया गए कि मा हिमांशु चंद्रा कलेक्टर नीमच द्वारा मंडी सचिव को मंडी में आने वाली समर्थन मूल्य उपज की खरीदी के भाव पर विशेष निगरानी रखने हेतु निर्देश साझा किए गए । साथ ही उमेश कुमार बसेड़िया शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी /मंडी सचिव से विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जिसमें मुख्यतः उपमंडी प्रांगण तथा अतिरिक्त मंडी प्रांगण में निर्मित संरचना तथा रिक्त संरचनाओं के आवंटन की प्रक्रिया को प्राथमिकता से गति देकर आगामी समस्त कार्यवाही शीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे मंडी राजस्व में वृद्धि हो। इसी क्रम में मंडी सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि नवीन मंडी प्रांगण में लहसन के नीलम प्रारंभ होने से कृषकों में उत्साह देखने मिल रहा है जिससे मंडी में आवक भी बढ़ी है साथ ही कृषकों का मंडी के प्रति विश्वास तथा रुझान में भी वृद्धि आई है आवक बढ़ने से हम्माल तुलावटियों को भी रोजगार के नए अवसर प्राप्त हुए है और व्यापारी को भी पूर्व में आवंटित गोदाम तथा एसबीआई बैंक की सुविधा मंडी में मिलने से इज ऑफ डूइंग बिजनेस में फायदा हुआ है ।