नीमच के मोरवन में टेक्सटाइल फेक्ट्री का विरोध तेज हो गया है। आज ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन के दौरान पथराव की सूचना है। फेक्ट्री प्रबंधन के वाहन को क्षति पहुंची है।
मोरवन में लगाई जा रही सुविधि रेयॉन्स इंडस्ट्रीज के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन पिछले एक हफ्ते से जारी है। हालांकि इस बीच फेक्ट्री प्रबन्धन और एमपीआईडीसी द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया गया था कि किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं होने दिया जाएगा और बांध के पानी का भी उतना ही उपयोग होगा
जिससे जलसंकट पैदा न हो। लेकिन ग्रमीणों में अब भी असंतोष है। फेक्ट्री के पास लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आज महिलाओं ने विरोधस्वरूप पैदल मार्च निकाला। फेक्ट्री हटाओ, बांध बचाओ के नारे गूंजे। इस बीच भीड़ के उग्र प्रदर्शन के दौरान पथराव की भी सूचना है। वाहनों को क्षति पहुंची है। पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।