नीमच | विश्व हिंदू परिषद नीमच जिला इकाई का एक विशेष प्रबुद्ध जन गोष्टी आयोजन 09 नवम्बर रविवार को दोपहर 1:00 टाउन हॉल परिसर में आयोजित होगा । जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने बताया कि विश्व कल्याण के भाव से भारत माता को पुनः परम वैभव के शिखर पर स्थापित करने हेतु विश्व हिन्दु परिषद लगातार कई वर्षों से निरंतर संघर्ष कर रहा है, परन्तु आज भी हिन्दु समाज को सबल और समरस बनाने के लिए ओर अधिक प्रयास की आवश्यकता है, यह प्रयास पवित्र विचारों
से ही सम्भव हो सकता है, इसी आशा के साथ कि हिन्दु समाज और अधिक सबल और समरस बनेगा, हम हिंदू मिलकर पवित्र विचार एवं पवित्र भावना के साथ कार्य करेगे । ऐसे ही चिन्तन को लेकर हमारे नगर में प्रबुध्दजन गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके मुख्य वक्ता खगेंद्र भार्गव - वरिष्ठ प्रचारक, प्रांत संगठन मंत्री, विश्व हिन्दू परिषद, मालवा प्रांत इंदौर रहेगे। इस गरिमामय कार्यक्रम में प्रबुद्ध जनों को शामिल होने का निवेदन किया गया है ।