नीमच। शहरी क्षेत्र में नगरपालिका से संबंधित किसी भी समस्या के बारे में पता लगते ही तुरंत ही उसका निराकरण करने को आतुर हो जाते है चौपड़ा दंपत्ति। शहर की धड़कन कहे जाने वाले राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में विगत कुछ दिनों से गंदगी का अंबार लगा हुआ था। लोगों ने वहां प्लास्टिक की थैलियां, कांच की बोतले एवं अन्य प्रकार के कचरे से व्यवधान उत्पन्न कर दिया था। सुबह और शाम को वहां रनिंग और एक्सरसाइज करने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में वहां खेल रहे खिलाड़ियों ने नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा एवं गौरव चोपड़ा को इस समस्या से अवगत कराया। स्टेडियम की ऐसी स्थिति की जानकारी मिलते ही चोपड़ा तुरंत हरकत में आई और नगर पालिका नीमच के कर्मचारियो को मैदान में लगा दिया। बस फिर क्या था देखते ही देखते स्टेडियम फिर स्वच्छ एवं साफ हो गया। नगर के खेलप्रेमियों एवं आमजन तथा स्टेडियम के बाहर के दुकानदारों ने गौरव चौपड़ा एवं स्वाति चोपड़ा का धन्यवाद देते हुए बताया कि इस गंदगी को हटाने के लिए कई दिनों से परेशान हो रहे थे मगर नपाध्यक्ष को खबर लगते ही इसका निराकरण हो गया। यह खेल मैदान के प्रति उनकी सजगता और सक्रियता को दर्शाता है।