*KHABAR : गांव हरवार की बेटी पूजा जाट ने बढ़ाया नीमच जिले का गौरव, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS November 9, 2025, 10:51 am Technology

नीमच। जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरवार की जाट समाज की बेटी पूजा जाट (पिता बलवीर सिंह जाट) ने अपनी मेहनत और लगन से डीएसपी (उप पुलिस अधीक्षक) पद पर चयनित होकर गांव हरवार, जीरन क्षेत्र एवं संपूर्ण नीमच जिले का नाम रोशन किया है। जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची, पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों व जाट समाज के लोगों ने पूजा के घर पहुंचकर बधाइयाँ दीं, वहीं सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई। भाई आनंद जाट ने बताया कि पूजा ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत गांव हरवार के प्राथमिक विद्यालय से की थी। आगे की शिक्षा जीरन स्कूल में प्राप्त करने के बाद उन्होंने नीमच कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। सरकारी स्कूलों में अध्ययन करने के बावजूद पूजा ने अपने दृढ़ संकल्प, अनुशासन और निरंतर परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया।उन्होंने बताया कि पूजा ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) परीक्षा 2024 में सफलता प्राप्त की है। पूजा के पिता बलवीर सिंह जाट एक साधारण किसान हैं, जबकि माता गृहिणी हैं और कृषि कार्यों में सहयोग करती हैं।गांव के लोगों ने पूजा की इस उपलब्धि पर अपार खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह क्षेत्र की अन्य बालिकाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं।पूरे हरवार गांव सहित जीरन और नीमच जिले में “हरवार की बेटी पूजा जाट” की सफलता पर गौरव और उल्लास का माहौल है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });