BIG BREAKING:- रतलाम में जेकोट स्टेशन के निकट मेमू ट्रेन 09350 में लगी आग, रेलवे के वरिष्ठअधिकारी मौके पर पहुंचे, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 15, 2023, 4:15 pm Technology

रतलाम के जेकोट स्टेशन पर शुक्रवार को मेमू ट्रेन ट्रेन क्र 09350 में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटे और धुआं ऐसा था की दूर से ये नजर आ रहा था। आग ट्रेन के पीछे वाली बोगी में लगी थी। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आग की शुरुआत इंजन के करी पावर बैट्री डिब्बे में लगी थी। घटना के बाद रेलवे के वरिष्ठअधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग को बुझाने के प्रयास करते हुए उस पर काबू पाया जा सका, हैं। आग अन्य डिब्बों तक नहीं पहुंच जाए, इसके लिए भी इंतजाम पुख्ता किये गए जिसके चलते दूसरे डिब्बों तक ये आग नहीं पहुंची नहीं तो कोई बड़ा हादसा यहाँ देखने को मिलता, घटना करीब 1.15 बजे की बताई जा रही है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। है पर जेकोट स्टेशन पर कुछ देर जरूर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया था। बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी स्टेशन पर भी पहुंच गए थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });