SHOK SAMACHAR:- श्री मुकेश रावलानी का आकस्मिक निधन दिनांक 21.9.2023 हो गया हे, जिनका उठावना दिनांक 23.9.2023 शनिवार को रखा गया हे |

MP44NEWS September 22, 2023, 2:24 pm Technology

*उठावना स्वर्गीय श्री भगवान दास जी रावलानी के पौत्र,स्वर्गीय रामचंद्र जी रावलानी के पुत्र मोहन लाल जी (साधु दादा)मनोहर ,महेश, दिलीप, अशोक रावलानी, के भतीजे श्याम सुंदर रावलानी के छोटे भाई नितिन ,राहुल रावलानी के भाई रितिक रावलानी के पिता श्री मुकेश रावलानी का आकस्मिक निधन दिनांक 21.9.2023 हो गया हैं जिनका उठावना दिनांक 23.9.2023 शनिवार को चौधरी मोहल्ला महादेव जी के मंदिर के पास वार्ड नंबर 11 बड़ी सादड़ी में शाम को 4:00 बजे रखा गया है शोकाकुल समस्त रावलानी परिवार फर्म: रामचन्द्र श्याम सुन्दर बड़ी सादड़ी भरोसा फुट वियर मिनाक्षी बूट हाउस नेहा एजेंसी नीमच

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });