भरतपुर:- राजस्थान खटीक समाज का बोर्ड गठन होने पर पूरे राजस्थान से समाज के अनेक गणमान्य लोगो ने अपने अपने स्तर से प्रयास किए सभी का हार्दिक धन्यवाद। अगर भरतपुर संभाग की बात की जाए तो भरतपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद एवं भरतपुर खटीक समाज के
अध्यक्ष माननीय संजय बुटोलिया जी ने इसे बनवाने में भरसक प्रयास किए आपने राजस्थान के मुख्यमंत्री तक अपने समाज की बात माननीय राज्य मंत्री सुभाष गर्ग जी और नदबई विधायक माननीय जोगेंद्र अवाना जी,केबिनेट मंत्री माननीय विश्वेंद्र सिंह जी,दूदू विधायक माननीय बाबूलाल नागर जी,राजस्थान पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष माननीय धर्मेन्द्र राठौड़ जी,चाकसू विधायक माननीय वेदप्रकाश सोलंकी जी,रामगंज मंडी विधायक माननीय मदन दिलावर जी,
माननीय कैलाश सोयल जी,अखिल भारतीय खटीक समाज 31375 के राष्ट्रीय महासचिव माननीय सिप्पी महेंद्रा जी,अखिल भारतीय खटीक समाज राजस्थान 31375 प्रदेश अध्यक्ष माननीय कांति लाल चन्देल जी और दुर्बल नाथ विकास बोर्ड संघर्ष समिति राजस्थान के संयोजक माननीय अमृतलाल सांवरिया जी और भी विभिन्न माध्यमों से पहुंचाई।और स्वयं ने भी मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर अपने समाज के विकास बोर्ड की मांग रखी।आप बोर्ड गठन संघर्ष समिति के पदाधिकारी भी है
जिनसे बार बार जयपुर जाकर अपनी बात मजबूती से रखी पूरे राजस्थान के साथ साथ भरतपुर संभाग खटीक समाज का नेतृत्व करने पर माननीय संजय बुटोलिया जी का हार्दिक आभार और धन्यवाद। समस्त खटीक समाज संभाग भरतपुर ????????जय दुर्बल नाथ महाराज ????????
जय खटीक समाज ????????।। साथ ही बोर्ड गठन की सुचना मिलते ही बुटोलिया जी ने ज़िला खटीक समाज समिति भरतपुर के दुर्बल नाथ खटीक छात्रावास मे दुर्बल नाथ जी मंदिर पर पहुँच गुरु जी को लड्डुओं का भोग लगा समाज मे लड्डू बांटकर अपनी ख़ुशी जाहिर की और राजस्थान के यशश्वी मुख्यमंत्री जननायक अशोक गहलोत सा और भरतपुर के लाडले विधायक डॉ सुभाष गर्ग सा समेत सभी का आभार व्यक्त किया और समस्त खटीक समाज राजस्थान को बधाई प्रेषित की।