KHABAR:- नीमच तैराकी की एक ओर उड़ान, नेशनल मे कनक धारवाल को गोल्ड मैडल, पढ़े खबर

MP44 NEWS November 2, 2023, 7:42 pm Technology

नीमच- 52 वी नेशनल के वी स्विमिंग चेंपियनशिप पुना मे दि 2 से 6 नवंबर तक अयोजित हो रही है । तैराकी मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब की स्टार प्लेयर लास्ट ईयर नेशनल कास्य पदक विजेता कनक तेजप्रकाश धारवाल के अलावा नई उभरती तैराक जीतिका राजेन्द्र यादव अपनी तैराकी हुनर दिखाने पहुचे पूना और पहले ही दिन कनक पिता तेजप्रकाश धारवाल ने 200 मीटर बैक स्ट्रोक मे गोल्ड मैडल से खोला खाता । और पहली बार नेशनल खेलते हुए जितिका राजेंद्र यादव ने अपना बेस्ट टाइम देते हुए फाइनल मे बनाई जगह ।तैराकी कोच आयुष गौड़ ,नीलेश घावरी , अभिषेक अहीर , रोहित अहीर और सुधा सोलंकी की कड़ी मेहनत पेरेंट्स की इच्छा शक्ति और खिलाड़ियो की रोज 5-6 घंटे कड़ी कमर तोड़ देने वाली प्रेक्टिस का फल है । स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब मेंटर राकेश कोठरी एवं नितेश शर्मा ने बताया की नीमच पूल पर सुविधाओ की बड़ी कमी होते हुए भी नीमच के खिलाड़ी हर् प्रतियोगिता मे चाहे स्टेट हो या नेशनल बहुत अच्छा कर रहे है यह नीमच के लिए गर्व की बात है । इसके अलावा प्रतिदिन् सुबह 5 से तक से की उम्र तक बच्चो को फ्री फिटनेस क्लास लगाई जा रही है । स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब, नीमच जिला तैराकी संघ , पैफ़ी नीमच चेप्टर खेल प्रेमियों मे नीमच खेल की प्रगति देख उत्साह का माहौल है ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });