KHABAR:- मनासा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार नरेंद्र नाहटा के समर्थन में आज जनसंपर्क करने पहुंचे अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती पटेल, अपने साथियों के साथ मिलकर किया जनसम्पर्क, पढ़े खबर

MP44 NEWS November 5, 2023, 12:02 pm Technology

कुकड़ेश्वर मनासा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 228 के उम्मीदवार नरेंद्र नाहटा के समर्थन में आज जनसंपर्क करने पहुंचे अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती पटेल समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं नीमच मंदसौर जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर जी जामलिया चंद्रवंशी खाती समाज के राष्ट्रीय युवा पूर्व उपाध्यक्ष एवं नीमच जिला खाती समाज जिला कार्यकारिणी के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पटेल कुकड़ेश्वर एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी भागीरथ जी बंबोरिया एवं नानालाल जी बंबोरिया एवं समस्त इष्ट मित्रों की मंडली कंजरड़ा पहुंची बंजारि गांव में समर्थकों के के द्वारा नरेंद्र नाहटा जी के समर्थन में जनसंपर्क के दौरान खाती समाज के समाज जनों के द्वारा अपार्जन समर्थन मिला गांव बंजारी में आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा अपार्जन समर्थन धाकड़ खेड़ी गांव में आदिवासी लोगों द्वारा अपार्जन समर्थन कर्मदी पंचदेवरा भक्तूनी गांव में गुर्जर समाज के द्वारा भरपूर समर्थन टामोटी में गुर्जर समाज मेघवाल समाज रेबारी समाज सभी समाज जनों के द्वारा अपार्जन समर्थन ग्रामीण जनों के द्वारा बताया जा रहा है कि हम सब ने मन बना लिया है हम परिवर्तन करके रहेंगे नाहटा जी को मंत्री बनाकर ही दम लेंगे हमारे गांव में सिर्फ नाहटा ने विकास किया जो विकास कार्य नाहटा के द्वारा किए गए थे उसके बाद हमारे यहां कोई विकास नहीं हुआ कुकड़ेश्वर शहर में भी इस बार खाती समाज नरेंद्र नाहटा का व्यवहार उनके कार्य शैली से प्रसन्न होकर नरेंद्र नाहटा के समर्थन में कांग्रेस पार्टी जीता कर ही दम लेंगे ऐसा लग रहा है जैसे आंधी चल रही है जन सैलाब उमड कर नरेंद्र जी के पक्ष में आ रहे हैं उक्त जानकारी युवा नेता राजू पटेल ने दी

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });