KHABAR :- ग्राम भरभढ़िया में भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार का ग्रामीण जनों ने ऐतिहासिक पुष्प वर्षा व आतिशबाजी कर किया प्रभावी स्वागत,17 नवंबर को कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को विजय दिलाने हेतु आग्रह किया, पढ़े खबर

MP44 NEWS November 14, 2023, 6:27 pm Technology

नीमच। 14 नवंबर/भाजपा उत्तर मंडल के ग्राम भरभढ़िया में भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार का ग्रामीण जनों ने ऐतिहासिक पुष्प वर्षा व आतिशबाजी कर प्रभावी स्वागत किया ।जगह-जगह उन्हें फलों द्वारा तोला गया युवाओं का उत्साह अलग ही देखने को मिला, परिहार ने भी घर-घर, दुकान दुकान जा आमजन से मुलाकात कर आगामी 17 नवंबर को कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को विजय दिलाने एवं मध्य प्रदेश से पुनः भाजपा की सरकार बनाने हेतु आग्रह किया ।इस दौरान साफा बांधकर परिहार के प्रति स्नेह तथा वोट रूपी आशीर्वाद देने हेतु आस्वस्त किया. परिहार के देर रात पहुंचने एवं अंधेरा होने के बावजूद युवाओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई तथा पूरे गांव के गली मोहल्ले के एक-एक घर तक परिहार को जनसंपर्क हेतु ले गए घरों की चो से जो पुष्प वर्षा हो रही तो या नजारा देखते बनता था भाजपा प्रत्याशी परिहार ने दौरान कहा कि ग्राम भरभढ़िया वासियों का स्नेह , दुलार आशीर्वाद सदैव मिलता रहा है तथा साफे बांधकर यहां के निवासियों ने जो सम्मान दिया है उसे कभी भूल नहीं सकता हूं तथा कभी भी आपका मान नहीं घटने दूंगा । इस दौरान जिला प्रभारी महेंद्र भटनागर ,मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा ,योगेश जैन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जैन, जगदीश गुर्जर, मनीष चौरसिया, राजेश पाटीदार, अर्जुन जाट,अशोक शर्मा, कृष्ना शर्मा, कान्हा सोनी, सतीश हास, हरलाल चौधरी, दारा सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });