नीमच जिले के सभी व्यापरी बंधू और दुकानदारो से निवेदन है आप सभी को ज्ञात होगा जो घटना सर्व समाज की आवाज उठाने वाले सुखदेव दादा के साथ हुई उसके विरोध में और उनको उचित न्याय मिले और हत्यारो का एनकाउंटर हो या तुरंत फांसी हो इस हेतु कल दिनांक 7-12-2023 को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश बंद का आह्वान किया जाता है आप सभी इसमें पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे ऐसी आशा और उम्मीद आपसे है कृपया कल गुरूवार को दिन भर अपना व्यापर व्यवसाई दुकान बंद करके आंदोलन सफल बनाये निवेदक :- सर्व समाज और समस्त राजपूत संगठन जिला नीमच