KHABAR:- विकासखंड पलसोड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोर्दिया कला में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया, पढ़े खबर

MP44NEWS December 10, 2023, 1:23 pm Technology

आज दिनांक रविवार को विकासखंड पलसोड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोर्दिया कला में माननीय कलेक्टर महोदय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी v विकासखंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें जीरो से 5 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जानी है इस संबंध में ग्राम बोर्दिया कला के सरपंच महोदय अन्नू बाई bagdi लाल जी भाटी वी ब्लॉक टीम से K.S शक्तावत भी BCM अरविंद Parmar स्टाफ नर्स मंजू राठौर एएनएम भर्ती जाटव , सुपरवाइजर पवन kunwar ,सहायक सचिव आशा कुसुम सेन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा समुदाय के लोग उपस्थित रहेl

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });