नीमच / हिंगोरिया जमुनिया के बीच स्थित टोयोटा शोरूम में बीती रात चोरो ने
धावा बोला और वह से बड़ी ही सफाई से कार ले उड़े,जिसकी जानकारी शोरूम संचालको
को आज लगी और फिर पुलिस ने खबर की गई,बताया जा रहा है की शोरूम के पीछे से चोर चादर को तोड़ते हुए वहा घुसे और
बीच की दीवार को तोड़ वह रखी दो कीमती कारे चुरा ले गए,जब आज शोरूम पर स्टाफ पंहुचा तो यहां का नजारा देख वे सकते में ही आ गए,अब पुलिस इस मामले में अपनी जाँच में जुटी है ,