KHABAR : भगवानपुर वार्ड नंबर 08 मैं कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मनाया अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती!, पढ़े खबर

MP44NEWS December 25, 2023, 8:11 pm Technology

नीमच-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती के अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के द्वारा वार्ड पार्षद दुर्गा शंकर के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 08 भगवानपुर चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की तस्वीर पर पुष्प माला डाल जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर वार्ड नंबर 08 के पार्षद दुर्गा शंकर ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई एक सरल स्वभाव के भावनात्मक प्रधानमंत्री रहे हैं जिन्होंने देश व जन हित में हित में कई योजनाएं लागू की थी। उपस्थित गण कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रईस हुसैन पटवा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, नगर सचिव मो.शफीक कुरैशी, नगर मंत्री मनोहर केथवास, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन भील, ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला, मदन लाल बैरागी, कपिल बैरागी, दिनेश टेलर, पूनम चंद, महेश पाटीदार, विजय बैरागी, एडवोकेट नजब भाई, इशुफ भाई मुंशी, मुबारिक हुसैन, सज्जन सिंह राठौड़, जय बैरागी, सलाम भाई, जगदीश मोहिल, जितेंद्र सिंह राठौड़, मोहम्मद इशाक कुरैशी, मोहम्मद नौशाद, हामिद भाई शेख मसूदी, रमेश भील, मुस्तफा बोहरा,कारूलाल सेन, रहमान चाचाआदि उपस्थित रहे!

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });