 
      
     
     
                                               
नीमच-गुरु गोबिंद सिंह जी के   प्रकाश पर्व पर शहर मे नगर कीर्तन व करतब करते हुए सिख समाज जन की बड़ी  संख्या मे निकाले गये                                                                         
 चल समारोह का नया बाजार भौजू चौराहे पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन
चल समारोह का नया बाजार भौजू चौराहे पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन                                                                         
 पाटीदार के नेतृत्व में कल्याण कमलमय समर्थक समिति व आराध्या वेलफेयर सोसाइटी एंव समाज सेवियों ने सिख समाजजनों का पुष्प वर्षा कर पुष्प माला पहनाकर जो बोले सो निहाल
पाटीदार के नेतृत्व में कल्याण कमलमय समर्थक समिति व आराध्या वेलफेयर सोसाइटी एंव समाज सेवियों ने सिख समाजजनों का पुष्प वर्षा कर पुष्प माला पहनाकर जो बोले सो निहाल                                                                         
 ससरिया काल के जयघोष के साथ किया भव्य स्वागत!
 इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार,
 ससरिया काल के जयघोष के साथ किया भव्य स्वागत!
 इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार,  समाज सेवी, चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, एडवोकेट  मीनू लालवानी, दुर्गेश (पार्षद), नगर मंत्री मनोहर केथवास, रमेश लखेरा तथा आदि कई वरिष्ठ जन उपस्थित हुए
समाज सेवी, चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, एडवोकेट  मीनू लालवानी, दुर्गेश (पार्षद), नगर मंत्री मनोहर केथवास, रमेश लखेरा तथा आदि कई वरिष्ठ जन उपस्थित हुए