समाज द्वारा साक्षी गोपाल मंदिर नीमच सिटी पर दिनांक दिनांक 20 जनवरी 2024 को दोपहर 1:00 बजे निकाली जाएगी ! जो नीमच सिटी के प्रमुख मार्ग से निकलकर मंदिर पर समापन होगी !
अतः समाज के सभी धर्म प्रेमी समाज बंधु सह परिवार पधारकर कलश यात्रा कार्यक्रम को सफल बनावे एवं धर्मलाभ लेवे कलश यात्रा में महिलाएं स्वयं मिट्टी का कलश नारियल मुट्ठीभर चावल लेकर आवे
एवं महिलाएं लाल चुनरी पहन कर आवे! एवं कोई इच्छुक राम लक्ष्मण सीता बन कर आ सकते हैं