कुकड़ेश्वर राजू पटेल तीनों धाम की यात्रा करके यात्री शह कुशल पहुंचे कुकड़ेश्वर सहस्त्र मुकेश्वर भोलेनाथ की पावन नगरी में कालों के काल महाकाल देवों के देव महादेव की शरण में पहुंचे सभी यात्रीगण यात्री गणों का महादेव मंदिर पर यात्रियों के परिजनों के द्वारा एवं नगर वासियों के द्वारा सभी यात्रियों का स्वागत किया गया एवं ढोल डमाके के साथ जुलूस के रूप में भोलेनाथ के मंदिर से नगर में भ्रमण करता हुआ जुलूस श्री राम मंदिर खाती समाज परिसर में पहुंचा जहां से सभी यात्री अपने-अपने घर की ओर निकल पड़े मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता ने भी मंदिर पहुंचकर मध्य प्रदेश के सभी पटेलो की ओर से सभी यात्रियों का स्वागत किया एवं आरती के साथ स्वागत किया गया नंदलाल मालवीय बकानेर राधेश्याम मालवी घाटी वाले यशवंत भोपा शांतिलाल डेनी एवं सभी यात्रियों के द्वारा बताया गया है कि हम 40 दिवस की यात्रा पूर्ण करके तीन धाम की यात्रा करके आनंद लेते हुए हर मंदिरों पर भजन कीर्तन के साथ आज हम हमारी जन्मभूमि पहुंचे हैं उक्त जानकारी गिरजा शंकर भोप सर ने दी