 
      
     
     
                                                                                                                  
                                                                        
 नीमच, फागुन महीने के प्रथम दिन दिनांक 24 फरवरी 2024, शनिवार को दशहरा मैदान, नीमच में भव्य खाटू श्याम बाबा भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है
नीमच, फागुन महीने के प्रथम दिन दिनांक 24 फरवरी 2024, शनिवार को दशहरा मैदान, नीमच में भव्य खाटू श्याम बाबा भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है                                                                        
 , जिसमें नीमच में पहली बार सुप्रसिद्ध भजन सम्राट  छोटू सिंह रावणा अपने भजनों की प्रस्तुति बाबा के भव्य दरबार में देंगे। 
भजन संगीत की दुनिया में अपनी  बुलंद आवाज से भजनों के माध्यम से प्रसिद्धि प्राप्त करने वाले श्याम भक्त   छोटू सिंह रावणा अपने भजनों से श्याम प्रेमियों को भक्तिपूर्ण माहौल में रमेंगे। साथ ही इंदौर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका
, जिसमें नीमच में पहली बार सुप्रसिद्ध भजन सम्राट  छोटू सिंह रावणा अपने भजनों की प्रस्तुति बाबा के भव्य दरबार में देंगे। 
भजन संगीत की दुनिया में अपनी  बुलंद आवाज से भजनों के माध्यम से प्रसिद्धि प्राप्त करने वाले श्याम भक्त   छोटू सिंह रावणा अपने भजनों से श्याम प्रेमियों को भक्तिपूर्ण माहौल में रमेंगे। साथ ही इंदौर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका जिया परमार भी अपने भजनों से भक्ति का माहौल बनाएगी। 
भव्य भजन संध्या में बाबा का अलौकिक दरबार, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा, अखंड ज्योत के साथ साथ बाबा को 56 भोग प्रसाद लगाया जाएगा।
 जिया परमार भी अपने भजनों से भक्ति का माहौल बनाएगी। 
भव्य भजन संध्या में बाबा का अलौकिक दरबार, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा, अखंड ज्योत के साथ साथ बाबा को 56 भोग प्रसाद लगाया जाएगा। सभी धर्म प्रेमी जनता एवं श्याम प्रेमी इस भजन संध्या में बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने जरूर पधारे।।
निवेदक- मोरवी नंदन मित्र मंडल, नीमच (म.प्र.)
सभी धर्म प्रेमी जनता एवं श्याम प्रेमी इस भजन संध्या में बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने जरूर पधारे।।
निवेदक- मोरवी नंदन मित्र मंडल, नीमच (म.प्र.)                                                                    
                                                                        
