कुकड़ेश्वर राजू पटेल नीमच जिले का प्रसिद्ध गांव नेवड़ में एक अनोखी पहल 5 वर्ष का बालक बाल लड्डू गोपाल को लेकर घोड़ी चढ़ा आज भी संस्कार एवं संस्कृति जीवित है सनातन धर्म की आस्था का बिंदु एक 5 वर्ष का बालक नाम कनिष्ठ कन्हैया पिता लोकेश खाती अपने परिवार सहित पूरा गांव नेवड़ का नना एक बालक बारात लेकर बाल गोपाल लड्डू भगवान की बारात लेकर निकला हिंदू धर्म संस्कृति अनुसार विवाह रसम विधि विधान से पूर्ण कर जिस तरह दूल्हा घोड़ी पर चढ़ना जो रीति रिवाज पुराने परंपरा
अनुसार बने इस परंपरा को लेकर लगन मंडप हल्दी रसम माताजी पूजन तिलक चिड़ि सारी रस्म को करते हुए बारात बैंड बाजे के साथ डीजे के साथ गांव नेवड से एक जुलूस के रूप में बारात निकली जो बारात गांव मोड़ी पहुंची जहां बारात को विधि विधान से बधाई गई नेवड़ से डॉक्टर बद्री लाल खाती पटेल अपने परिवार सहित भगवान की बारात लेकर गांव मोड़ी मैं सत्यनारायण जी बारोड के घर बारात लेकर पहुंचे बारात को विधि विधान से बधई गई एवं पंडितों द्वारा विधि विधान से माता तुलसी विवाह सात फेरे के साथ संपन्न हुआ मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल भी बारात में शरीफ होकर माता तुलसी विवाह में बारात में नाचते हुए तुलसी माता के आशीर्वाद लिए गांव मोड़ी के पंडित ब्राह्मण विष्णु जी ने बताया
कि जो भक्त तुलसी विवाह करता है उसे जन्म-जन्मांतर पीढ़ी दर पीढ़ी के पाप धुल जाते हैं एवं पीढ़ी दर पीडिया के पुण्य प्राप्त होते हैं ऐसे अवसर बहुत भाग्यवान जो लोग होते हैं अच्छे कर्म करते हैं उन्हें
भगवान ऐसे अवसर देते हैं बारात लेकर आए डॉक्टर बद्री लाल खाती पटेल ने कहा मैं तो बहुत धन्य हो गया हूं कि मुझे ऐसा अवसर मिला मैं बहुत प्रसन्न हूं मैं मेरे परिवार की ओर से गांव नेवड के ग्रामीण जन एवं गांव मोड़ी के सभी ग्रामीण जनों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि आप सभी ने मेरे साथ रहकर इस विवाह को संपन्न आयोजन करने में मेरा सहयोग किया जिस से तुलसी विवाह संपन्न हुआ सत्यनारायण बारोड ने भी खुशी जाहिर करते हुए सभी बारातियों का स्वागत सत्कार किया बारातियों के द्वारा जन चर्चा में बात सामने आई कि ऐसा आयोजन नीमच जिले के गांव नेवड़ में पहली बार हुआ है यह अनोखी पहल है