 
      
     
     
                                                                                                                  
                                                                        
 नीमच  24फरवरी   धनगर गायरी समाज नीमच सिटी द्वारा  अपने आराध्य देव भगवान देवनारायण जी का 11 11 वां जन्मोत्सव अपार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत कोर्ट मोहल्ला नीमच सिटी स्थित देवनारायण मंदिर में पूजा अर्चना आरती के बाद शोभायात्रा प्रारंभ हुई शोभायात्रा में ढोल ढमाको के साथ समाज जन सहभागी बने। शोभा यात्रा प्रताप चौक सांवरिया जी मंदिर रोडवेज बस स्टैंड बारादरी चौराहा बिहार गंज नया बाजार तिलक पथ घंटाघर जाजू बिल्डिंग पुस्तक बाजार विद्युत केंद्र चौराहा कमल चौक फव्वारा चौक होते हुए पुन: नीमच सिटी स्थित देवनारायण देवरे पर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई।
  
 नीमच  24फरवरी   धनगर गायरी समाज नीमच सिटी द्वारा  अपने आराध्य देव भगवान देवनारायण जी का 11 11 वां जन्मोत्सव अपार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत कोर्ट मोहल्ला नीमच सिटी स्थित देवनारायण मंदिर में पूजा अर्चना आरती के बाद शोभायात्रा प्रारंभ हुई शोभायात्रा में ढोल ढमाको के साथ समाज जन सहभागी बने। शोभा यात्रा प्रताप चौक सांवरिया जी मंदिर रोडवेज बस स्टैंड बारादरी चौराहा बिहार गंज नया बाजार तिलक पथ घंटाघर जाजू बिल्डिंग पुस्तक बाजार विद्युत केंद्र चौराहा कमल चौक फव्वारा चौक होते हुए पुन: नीमच सिटी स्थित देवनारायण देवरे पर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई।                                                                         
 तत्पश्चात मंदिर परिसर में प्रसादी का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में नन्हे मुन्ने बच्चे सफेद देवनारायण ध्वजा पताका फहराते हुए   चल रहे थे।बैण्ड पर देवनारायण के जीवन चरित्र पर आधारित  भजनों की स्वर लहरीया बिखर रही थी।राजस्थानी गहनों से श्रृंगारित ऊंट गाड़ी पर समाज की महिलाएं बच्चे विराजित थे। शोभायात्रा में देवनारायण जिला जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष शंभू लाल धनगर नीमच सिटी ,संरक्षक नगर पालिका , महासभा जिला अध्यक्ष बंसीलाल धनगर ढाबा, युवा महासभा अध्यक्ष किशोर लसूडिया, कार्यकारिणी सदस्य शिवलाल धनगर, रमेश धनगर डसानी, बाबूलाल धनगर, भेरूलाल धनगर खेतपाल्या प्रभु बर्दियाहंसराज मीडिया खेड़ी ईश्वर धामनिया, मोहन धनकर जगदीश खजूरी, विष्णु दूरदर्शी मनीष मांगरोल शिवम रामपुर
                                                                    
तत्पश्चात मंदिर परिसर में प्रसादी का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में नन्हे मुन्ने बच्चे सफेद देवनारायण ध्वजा पताका फहराते हुए   चल रहे थे।बैण्ड पर देवनारायण के जीवन चरित्र पर आधारित  भजनों की स्वर लहरीया बिखर रही थी।राजस्थानी गहनों से श्रृंगारित ऊंट गाड़ी पर समाज की महिलाएं बच्चे विराजित थे। शोभायात्रा में देवनारायण जिला जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष शंभू लाल धनगर नीमच सिटी ,संरक्षक नगर पालिका , महासभा जिला अध्यक्ष बंसीलाल धनगर ढाबा, युवा महासभा अध्यक्ष किशोर लसूडिया, कार्यकारिणी सदस्य शिवलाल धनगर, रमेश धनगर डसानी, बाबूलाल धनगर, भेरूलाल धनगर खेतपाल्या प्रभु बर्दियाहंसराज मीडिया खेड़ी ईश्वर धामनिया, मोहन धनकर जगदीश खजूरी, विष्णु दूरदर्शी मनीष मांगरोल शिवम रामपुर                                                                    
                                                                        
 रामेश्वर चैनपुरा, बलराम धनगर कमांडो,जगदीश धनगर खजूरी, शिवलाल धनगर नीमच सिटी गोविंद धनगर पलसोड़ा, हरदेव धनगर कनावटी, लक्ष्मण धनगर फलासिया ,जीतू धनगर काली कोटडी, लाला धनगर सरवानिया बोर ,राकेश धनगर गिरदौड़ा, महेश धनगर नीमच सिटी ,राजू धनगर ढाबा, नंदकिशोर धनगर , सुरेश धनगर पिपली चौक ,मोहन धनगर  सिटी, सीताराम धनगर  जमुनिया कला, गोविंद धनगर मालकुंआ, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। शोभायात्रा मेंभजनों पर युवा थिरक रहे थे। तोप से फूलों की बरसात की जा रही थी। बारादरी चौराहे पर उज्जैन की भस्मा रमैया पार्टी के कलाकारों ने भूतों की बारात का अभिनय अभिनय प्रस्तुत करते हुए हैरतअंगेज पिरामिड बनाकर तांडव नृत्य प्रस्तुत किया। जिसे देखकर सभी आश्चर्यचकित हो गए थे। एक कलाकार ने 108 दीपक की आरती के साथ नृत्य प्रस्तुत किया जिसे देखकर सभी अभिभूत हो गए थे। शिवलिंग के समक्ष शिव पार्वती त्रिशूल के साथ नृत्य कर देवनारायण की आराधना प्रस्तुत की गई। ट्रैक्टर में राधा कृष्ण बने कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे महिलाएं डीजे पर नृत्य कर देवनारायण की भक्ति में लीन थी।
                                                                    
   
रामेश्वर चैनपुरा, बलराम धनगर कमांडो,जगदीश धनगर खजूरी, शिवलाल धनगर नीमच सिटी गोविंद धनगर पलसोड़ा, हरदेव धनगर कनावटी, लक्ष्मण धनगर फलासिया ,जीतू धनगर काली कोटडी, लाला धनगर सरवानिया बोर ,राकेश धनगर गिरदौड़ा, महेश धनगर नीमच सिटी ,राजू धनगर ढाबा, नंदकिशोर धनगर , सुरेश धनगर पिपली चौक ,मोहन धनगर  सिटी, सीताराम धनगर  जमुनिया कला, गोविंद धनगर मालकुंआ, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। शोभायात्रा मेंभजनों पर युवा थिरक रहे थे। तोप से फूलों की बरसात की जा रही थी। बारादरी चौराहे पर उज्जैन की भस्मा रमैया पार्टी के कलाकारों ने भूतों की बारात का अभिनय अभिनय प्रस्तुत करते हुए हैरतअंगेज पिरामिड बनाकर तांडव नृत्य प्रस्तुत किया। जिसे देखकर सभी आश्चर्यचकित हो गए थे। एक कलाकार ने 108 दीपक की आरती के साथ नृत्य प्रस्तुत किया जिसे देखकर सभी अभिभूत हो गए थे। शिवलिंग के समक्ष शिव पार्वती त्रिशूल के साथ नृत्य कर देवनारायण की आराधना प्रस्तुत की गई। ट्रैक्टर में राधा कृष्ण बने कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे महिलाएं डीजे पर नृत्य कर देवनारायण की भक्ति में लीन थी।                                                                        
 ऊंट गाड़ी घोड़े उज्जैन के डीजे ढोल पार्टी कोटा की राधा कृष्ण झांकी व उज्जैन की भस्म  रमैया पार्टी आकर्षण का केंद्र थे। यात्रा में उपस्थित समाज जनों  तथा नीमच सिटी में खटीक समाज ने नीमच सिटी   कल्याणेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर हिंदू जागरण मंच पदाधिकारियों द्वारा ,बारादरी चौराहे पर गुर्जर समाज जिला इकाई के तत्वाधान में पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर ,चंपालाल गुर्जर, देवा गुर्जर, चमन गुर्जर गुर्जर महासभा जिला युवा इकाई अध्यक्ष दीपेश गुर्जर,  बजरंग चौक भोजु का चौराहा पर भाजपाअनुसूचित जाति मोर्चा  जिला इकाई के रवि गोयल,  फोर जीरो विद्युत केंद्र चौराहा पर देवनारायण जन्म उत्सव समिति पदाधिकारियों द्वारा स्वल्पाहार जलपान, धनगर पटेल युवा दूरदर्शी,रोडवेज बस स्टैंड पर विश्व हिंदू परिषद के लक्ष्मण राठौविजय छपरी द्वारा , रोडवेज बस स्टैंड पर विश्व हिंदू परिषद के लक्ष्मण राठौर विजेश छपरी, राठौर पार्क पर रावत मीणा समाज के कैलाश चंद्र रावत,
धनगर युवा सेना मंदसौर के सुरेश धनगर कैलाश धनगर जुझार धनगर यशवंत धनगर हरीश धनगर
आदि द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
ऊंट गाड़ी घोड़े उज्जैन के डीजे ढोल पार्टी कोटा की राधा कृष्ण झांकी व उज्जैन की भस्म  रमैया पार्टी आकर्षण का केंद्र थे। यात्रा में उपस्थित समाज जनों  तथा नीमच सिटी में खटीक समाज ने नीमच सिटी   कल्याणेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर हिंदू जागरण मंच पदाधिकारियों द्वारा ,बारादरी चौराहे पर गुर्जर समाज जिला इकाई के तत्वाधान में पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर ,चंपालाल गुर्जर, देवा गुर्जर, चमन गुर्जर गुर्जर महासभा जिला युवा इकाई अध्यक्ष दीपेश गुर्जर,  बजरंग चौक भोजु का चौराहा पर भाजपाअनुसूचित जाति मोर्चा  जिला इकाई के रवि गोयल,  फोर जीरो विद्युत केंद्र चौराहा पर देवनारायण जन्म उत्सव समिति पदाधिकारियों द्वारा स्वल्पाहार जलपान, धनगर पटेल युवा दूरदर्शी,रोडवेज बस स्टैंड पर विश्व हिंदू परिषद के लक्ष्मण राठौविजय छपरी द्वारा , रोडवेज बस स्टैंड पर विश्व हिंदू परिषद के लक्ष्मण राठौर विजेश छपरी, राठौर पार्क पर रावत मीणा समाज के कैलाश चंद्र रावत,
धनगर युवा सेना मंदसौर के सुरेश धनगर कैलाश धनगर जुझार धनगर यशवंत धनगर हरीश धनगर
आदि द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।                                                                      
