माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन भोपाल के द्वारा संपूर्ण मध्य प्रदेश पुलिस थानों में गणमान्य नागरिकों के साथ समय-समय पर जन संवाद किए जाने हैतू निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य मैं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनाँक 3/3/2024 रविवार को सभी थाने मे पुलिस जन संवाद आयोजित करने के सबंध मे आदेश जारी किये थे जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्रीमान अनुराग सुजानिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
महोदय श्रीमान गौतम सोलंकी व एसडीओपी महोदय ग्रामीण मंदसौर सुश्री कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में आज थाना नारगढ़ परिसर में थाना प्रभारी नाहरगढ़ आर .सी.दांगी एवं पुलिस बल द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जन संवाद कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व्यापारी बंधु किसान बंधु जन प्रतिनिधिगण एवं इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित रहे संवाद के दौरान थाना क्षेत्र में पुलिस से अपेक्षा और जन समस्याओं पर चर्चा की गई कस्बा नाहरगढ़ कस्बा कयामपुर में यातायात संबधी बातें बताई गई जन समस्याओं को नोट किया गया व मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया गया गया थाना क्षेत्र में अच्छी पुलिसिंग हेतु तथा जन सामान्य से जुड़े हुए सुझाव भी प्राप्त किए गए पुलिस कार्य प्रणाली व व्यवहारिक कठिनाइयों से भी
अवगत कराया गया थाना क्षेत्र में आने वाले समय में महाशिवरात्रि, रमजान ,गुड़ी पड़वा, रामनवमी, ईद, इत्यादि लोकसभा निर्वाचन के मध्य नजर लगाए जाने वाले प्रतिबंधात्मक आदेशों के पालन करने की समझाइए दी गई उपस्थित जन समुदाय से महिलाओं व बच्चों पर घटित होने वाले अपराधों सायबर अपराधों और इससे जुड़े हुए टोल फ्री नंबर नोट कराये महिलाओं व बच्चों संबंधी अपराधों के संभावित स्थान हास्टपोट के बारे में चर्चा की नशा के दुष्परिणामो यातायात संबंधित नियमों नए बदले हुए कानून (Bns, Bnss, BsA)की जानकारी व प्रावधानों पर चर्चा कर जागरूकता बढाई गई व सभी आंगतुको ने कार्यक्रम व पुलिस की इस पहल की सराहना की कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित जनसमुदाय को स्वल्पाहार, चाय पानी कराया गया और उपस्थित जनो का आभार व्यक्त किया इस दोरान गणमान्य जनो की संख्या करीबन 150 रही सहरानीय योगदान उनि सुनील जाटव, आर महेंद्र सिंह व समस्त थाना स्टाप का सक्रिय सहयोग रहा