 
      
     
     
                                               म.प्र.प.क्षे.वि.वि.क.लि., नीमच वृत्त द्वारा आज दिनांक 04 मार्च 2024 को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को लाईनमेन दिवस के रूप में होटल वृंदावन ग्रीन्स कनावटी, नीमच में ऊर्जा कीर्ति सम्मान समारोह मनाया गया । जिसमें विद्युत व्यवस्था के आधार स्तम्भ समझे जाने वाले लाईन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया ।
म.प्र.प.क्षे.वि.वि.क.लि., नीमच वृत्त द्वारा आज दिनांक 04 मार्च 2024 को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को लाईनमेन दिवस के रूप में होटल वृंदावन ग्रीन्स कनावटी, नीमच में ऊर्जा कीर्ति सम्मान समारोह मनाया गया । जिसमें विद्युत व्यवस्था के आधार स्तम्भ समझे जाने वाले लाईन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया । जिसमें 200 से अधिक लाईन कर्मचारियों को मेडल, मोमेन्टो एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये, समारोह में नीमच वृतान्तर्गत नीमच/जावद/मनासा एवं एस.टी. एम. संभाग एवं 26 नं. वितरण केन्द्रो सहित एस.टी.सी. एवं सतर्कता उपसंभाग के लाईनकर्मी सम्मिलित हुए ।
जिसमें 200 से अधिक लाईन कर्मचारियों को मेडल, मोमेन्टो एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये, समारोह में नीमच वृतान्तर्गत नीमच/जावद/मनासा एवं एस.टी. एम. संभाग एवं 26 नं. वितरण केन्द्रो सहित एस.टी.सी. एवं सतर्कता उपसंभाग के लाईनकर्मी सम्मिलित हुए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  आशीष आचार्य, अधीक्षण यंत्री, नीमच जिला एवं  ब्रजेश यादव, कार्यपालन यंत्री (एस.टी.एम.),  ओ.पी.सेन, कार्यपालन यंत्री (सं/सं.) नीमच, दीपक बांदिल, कार्यपालन यंत्री (सं/सं.) जावद,  प्रदीपसिंह दांगी, कार्यपालन यंत्री (सं/सं.) मनासा विशेष अतिथियों के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  आशीष आचार्य, अधीक्षण यंत्री, नीमच जिला एवं  ब्रजेश यादव, कार्यपालन यंत्री (एस.टी.एम.),  ओ.पी.सेन, कार्यपालन यंत्री (सं/सं.) नीमच, दीपक बांदिल, कार्यपालन यंत्री (सं/सं.) जावद,  प्रदीपसिंह दांगी, कार्यपालन यंत्री (सं/सं.) मनासा विशेष अतिथियों के रूप में उपस्थित थे। समारोह में लाईन कर्मचारियों सहित अतिथियों ने विद्युत के निरंतर प्रवाह को बनाये रखते हुए विद्युत सुरक्षा के महत्व पर अपने विचार साझा किये।
समारोह में लाईन कर्मचारियों सहित अतिथियों ने विद्युत के निरंतर प्रवाह को बनाये रखते हुए विद्युत सुरक्षा के महत्व पर अपने विचार साझा किये।