नीमच- नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा नीमच मैं करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देने पधारे विकासवादी नगरीय प्रशासन मंत्री मा .कैलाश जी विजयवर्गीय का कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा इंदिरा नगर भगवानपुर स्थित कार्यालय पर पुष्प वर्षा कर मां शबरी की तस्वीर व शील्ड भेंटकर कर भारत माता की जय, अबकी बार 400 पार, हर हर मोदी घर घर मोदी के नारों के साथ भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर मा. लोकसभा प्रत्याशी सुधीर जी गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन जी पाटीदार, विधायक दिलीप सिंह जी परिहार, विधायक माधव जी मारू (मानसा) व सभी उच्च पदाधिकारियों का भी पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया !
इसी कड़ी में कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर) भाजपा के जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 8) को सांईनाथ कालोनी, सांवरिया नगर, तिलक नगर, त्रिमूर्ति नगर, भगवानपुर के निवासियों व महिलाओं ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी के नाम ज्ञापन सोंप अवैध कालोनियों को वेध करने एंव लाइट,
पोल, सड़क, नल व साथ ही सफाई कर्मचारियों ने भी जिनके परिवार में मुखिया की मृत्यु हो चुकी है उनके परिवार को भी अनुकंपा नियुक्ति की जाये एंव वेतन समय पर दिलवाने जैसी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा जिस पर जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 8) ने उक्त सभी ज्ञापन टाउन हॉल पहुंच नगरीय प्रशासन मंत्री मा.कैलाश विजयवर्गीय जी को सोपा जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्री जी ने जनता की सभी मूलभूत समस्याओं को हल करवाने का आश्वासन दिया।
स्वागत अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार (मुख्य प्रकोष्ठ), जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद), समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू )लालवानी , संगठन मंत्री रोहित माली, महामंत्री समरथ राठौर, उपाध्यक्ष जगदीश बकरावत, सहसचिव शफीक कुरैशी, भाजपा नेता संतोष पंजाबी, ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला, रमेश खोकरिया, समाजसेवी दिलीप लालवानी,अंबालाल, सुखलाल माली, पप्पू चौहान, महेश गंगवाल, पार्वती बाई, सुशीला देवी, निर्मला बैरागी, पूजा पुरुषवानी, रेखा सोनी, माया कुंवर राठौड़, भावना नागदा,धापू बाई कटारा, प्रीति प्रजापति, चंदाबाई, मंजू बाई, पिंकी बाई, रीमा गोराना व सफाई कर्मचारी शिव पारचे (दरोगा) और उनकी टीम उपस्थित रही।