 
      
     
     नीमच 14 मार्च 2024, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की खण्डपीठ बैठक(कैम्प कोर्ट)आज 15, मार्च 2024 (शुक्रवार)को जिला पंचायत कार्यालय नीमच के सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे से आयोजित की जा रही है।
नीमच 14 मार्च 2024, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की खण्डपीठ बैठक(कैम्प कोर्ट)आज 15, मार्च 2024 (शुक्रवार)को जिला पंचायत कार्यालय नीमच के सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे से आयोजित की जा रही है।                                                                        
 जिसमें मानव अधिकार हनन से संबंधित जिले के सभी पूर्व लंबित मामलों एवं नये आवेदन पत्रों की सीधी जनसुनवाई की जाएगी। सभी संबंधित पक्षकारों से नियत तिथि, स्थान एवं समय पर इस जनसुनवाई में उपस्थित होने का आगृह किया गया है।
 जिसमें मानव अधिकार हनन से संबंधित जिले के सभी पूर्व लंबित मामलों एवं नये आवेदन पत्रों की सीधी जनसुनवाई की जाएगी। सभी संबंधित पक्षकारों से नियत तिथि, स्थान एवं समय पर इस जनसुनवाई में उपस्थित होने का आगृह किया गया है।                                                                        
