KHABAR:- अखिल भारतीय कवित्री बहन प्रीति पांडे उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश का नीमच जिला कुकड़ेश्वर सहस्त्र मुकेश्वर भोलेनाथ मंदिर पहुंची नांदिया महाराज के कान में कुछ कहा, पढ़े खबर

MP44NEWS March 15, 2024, 3:34 pm Technology

कुकड़ेश्वर राजू पटेल अखिल भारतीय कवित्री बहन प्रीति पांडे उत्तर प्रदेश से चलकर मध्य प्रदेश के नीमच जिले का शहर कुकड़ेश्वर सहस्त्र मुकेश्वर भोलेनाथ मंदिर पहुंची उनके सहयोग में भाई कवि एलेश अवस्थी आगरा कालों के काल महाकाल देवों के देव महादेव की प्रतिमा के दर्शन कर मांगी मन्नत मांग कर बड़े प्रसन्नता के मिजाज के साथ अखिल भारतीय कवित्री प्रीति पांडे ने मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल को मंदिर प्रांगण में बताया हम देश विदेश सब जगह गए लेकिन हमने कहीं भी ऐसी प्रतिमा सहस्त्र मुकेश्वर भोलेनाथ की मूरत कहीं नहीं देखी हम तो यहां आते ही बराबर मंदिर प्रवेश करते ही गदगद हो गए ऐसा लग रहा जैसे हमारे सारे सपने इसी पल में पूरे हो जाएंगे प्रीति पांडे ने मध्य प्रदेश के नीमच जिले के कुकड़ेश्वर शहर के सभी महादेव के भक्तों को यह संदेश दिया कि मुझे यहां बहुत अच्छा लगा मैं हमेशा बालाजी के एवं भोलेनाथ जी के दर्शन एवं आशीर्वाद लेने जरूर आया करूंगी पटेल के साथ गुरु मनोहर दास बैरागी एलेश अवस्थी भाई ने कहा हम धन्य हो गए हैं हमें बड़ा अच्छा लग रहा है हमने भी कुछ बाबा से मांगा की है हम आशा व्यक्त करते हैं कि बाबा हमारी मांगी हुई मुरादे पूरी करेंगे कवित्री बहन प्रीति पांडे ने बताया कि मैं बाबा के दर्शन के साथ मैंने नांदिया महाराज के दर्शन कर उनके कान में कुछ मैंने मन्नत मांगी है मुझे पूरा भरोसा है मेरे सारे सपने पूरे होंगे भाई एलेस अवस्थी ने कुछ पंक्तियों के साथ बाबा का आशीर्वाद चाहा बहन प्रीति पांडे ने पटेल एवं गुरु के साथ कुछ पल महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर 10 दिवसीय मेले में कुछ आनंद के पल बिताए

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });