KHABAR : ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन मंदसौर के जिलाध्यक्ष पद पर मारू निर्वाचित, पढ़े खबर

MP44NEWS March 27, 2024, 5:44 pm Technology

मंदसौर। भारत के सबसे ब-सजय़े पत्रकार संगठन ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के ई-ंउचयवोटिंग प्रक्रिया से पुरे देश के लगभग 215 जिलों के चुनाव सम्पन्न हूए जिसके परिणाम 27 मार्च 2024 को घोषित हुए। संगठन के संविधान के अनुसार लोकतंत्र को निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के तहत चुनाव मे मंदसौर जिलाध्यक्ष पद पर राधेश्याम मारू अपने प्रतिद्वंदी से 35 वोट अधिक लाकर विजय रहे। ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन की और से जारी प्रेस विज्ञप्ती मे बताया गया की मध्यप्रदेश राज्य के मंदसौर जिलाघ्यक्ष चुनाव मे कुल 216 सदस्योें मे से 143 सदस्यो ने ई-ंउचयवोटिंग मे भाग लेकर चुनाव मे अपना वोट दिया। मंदसौर जिलाघ्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मे राधेश्याम मारू को कल वोट 86, द्वितीय को 51 वोट, तृतीय को 6 वोट प्राप्त हुए। दैनिक बलवास टाइम्स ब्यूरोचीफ मंदसौर के राधेश्याम मारू अपने प्रतिद्वंदी से 35 वोट अधिक लाकर ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन जिलाघ्यक्ष मंदसौर के पद निर्वाचित होकर विजय रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });