 
      
     
     
                                                                                                                  
                                                                        
 रावतभाटा आदर्श नगर वार्ड नंबर 39 ईदगाह के पास रहने वाले60 वर्षीय अनवर बैग कुछ समय पहले बीमार हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें पैरालाइज लकवा हो गया था वह इधर-उधर चलने में बिल्कुल असमर्थ हो गए थे और उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर थी उनकी स्थिति को देखते हुए उनके परिवार ने उनसे व्हीलचेयर की जरूरत बताई उनकी जरूरत को देखते हुए समाज सेवी  बालकिशन गुलाटी ने जयपुर से व्हीलचेयर
     रावतभाटा आदर्श नगर वार्ड नंबर 39 ईदगाह के पास रहने वाले60 वर्षीय अनवर बैग कुछ समय पहले बीमार हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें पैरालाइज लकवा हो गया था वह इधर-उधर चलने में बिल्कुल असमर्थ हो गए थे और उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर थी उनकी स्थिति को देखते हुए उनके परिवार ने उनसे व्हीलचेयर की जरूरत बताई उनकी जरूरत को देखते हुए समाज सेवी  बालकिशन गुलाटी ने जयपुर से व्हीलचेयर                                                                         
 मंगवाकर  गुरुवार  को उनके घर पहुंच कर उन्हें व्हीलचेयर भेंट की उसे व्हील चेयर पर बैठकर अनवर बैग एवं उनके परिवार वालों ने उनका आभार जताया इस मौके पर राजस्थान राज्य उत्पादन
मंगवाकर  गुरुवार  को उनके घर पहुंच कर उन्हें व्हीलचेयर भेंट की उसे व्हील चेयर पर बैठकर अनवर बैग एवं उनके परिवार वालों ने उनका आभार जताया इस मौके पर राजस्थान राज्य उत्पादन                                                                         
 निगम लिमिटेड के अधिशासी अभियंता आशीष जैन मौजूद थे उन्होंने भी इस सेवा कार्य की प्रशासा की और उन्होंने भी ऐसे सेवा कार्य में मदद करने के लिए सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया
 निगम लिमिटेड के अधिशासी अभियंता आशीष जैन मौजूद थे उन्होंने भी इस सेवा कार्य की प्रशासा की और उन्होंने भी ऐसे सेवा कार्य में मदद करने के लिए सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया