KHABAR : अखिल भारतीय सहस्त्र औदिन्य ब्राह्मण समाज , जिला नीमच का होली मिलन समारोह सम्पन्न, पढ़े खबर

MP44 NEWS March 29, 2024, 6:01 pm Technology

आज दिनांक 29 , मार्च ,2024 को श्री परशुराम मंदिर , एल . आई . सी . चौराहा , नीमच पर सम्पूर्ण नीमच जिला के सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज का होलि मिलन समारोह सम्पन्न हुआ । प्रातः 11 . 30 बजे समाज के आराध्य भगवान गोविन्द माधव की पूजा अर्चना समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा की गई । तत्पश्चात मातृशक्ति द्वारा फाग उत्सव , भजन किर्तन का सुन्दर एवं मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | महामंत्री श्री लिलाधर भट्ट ने बताया कि अध्यक्ष चन्द्र शेख शर्मा की अध्यक्षता में समाज की संगोष्टी का आयोजन किया गया । जिसमें सामुहिक परिचय सम्मेलन , यज्ञोपवित संस्कार आदि पर विचार विमर्श करते हुए कार्य योजना बनाई गई । इस अवसर पर फतेश शर्मा राजेन्द्र व्यास दिनेश मेहता , जगदीश व्यास , शेलेष जोशी , अशोक मेहता , श्याम जोशी ,गोपाल शर्मा , रघुनन्द व्यास ' कन्हैया लाल जोशी , रघुनन्दन भट्ट , मोहन शर्मा ' अरुण आर सी शर्मा , रामेश्वर जोशी जमुनिया , महेश शर्मा , मुकेश शुक्ला आदि समाजजन उपस्थित हुए ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });