KHABAR:- भानपुरा पुलिस की बडी कार्यवाही , आरोपी के कब्जे से 6 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम को पकडा, पढ़े खबर

MP44 NEWS March 30, 2024, 6:47 pm Technology

पुलिस अधीक्षक मन्दसौर अनुराग सुजानिया जी के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतु शक्ति से आदेशित किया गया है। जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील, SDOP महोदय गरोठ राजाराम धाकड के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरी.रोहित कछावा के कुशल निर्देशन मे दिये गये दिशा निर्देशो से सउनि मेघराज आर्य व उनकी टीम द्वारा मुखबिर सुचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ 06 किलो 500 ग्राम अफीम की जप्त कि गई । घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 30.03.2024 को सउनि मेघराज आर्य को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि रामचन्द्र पिता अमरलाल गुर्जर निवासी ग्राम कैथुली थाना भानपुरा का ग्राम कैथुली के बाहर भीमपुरा रोड पर रात के वक्त मे अवैध मादक पदार्थ अफीम किसी तस्कर को देने के लिए कैथुली भीमपुरा रोड पर आयेगा।, यदि तत्काल उचित स्थान पर घेराबन्दी की जावे तो सफलता मिल सकती है अन्यथा देरी होने पर उक्त व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित निकल सकता है जो मुखबीर सुचना पर विश्वास कर एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी रामचन्द्र पिता अमरलाल जाति गुर्जर उम्र 34 साल निवासी कैथुली थाना भानपुरा जिला मन्दसौर म.प्र को अवैध मादक पदार्थ 06 किलो 500 ग्राम अफीम सहित पकड़ा जो आरोपी का कृत्य अपराध धारा 8/18 NDPS ACT के तहत दण्डनीय होने से 06 किलो 500 ग्राम अफीम किमती 2300000 रूपये तथा एक VIVO कम्पनी का हल्के काले रंग का टच स्क्रीन एनड्रोईड फोन किमती करीब 10000 रूपये कुल किमती 2310000 रूपये को जप्त किया गया वापसी पर थाना भानपुरा पर अपराध क्र 121/24 धारा 8/18 NDPS ACT का पंजीबद्ध किया गया है । प्रकरण मे विवेचना जारी है। गिरफ्तारशुदा आरोपी – 1. रामचन्द्र पिता अमरलाल जाति गुर्जर उम्र 34 साल निवासी कैथुली थाना भानपुरा जिला मन्दसौर म.प्र. जप्त मश्रुकाः- अफीम 06 किलो 500 ग्राम किमती 23,00,000 रूपये तथा एक VIVO कम्पनी का हल्के काले रंग का टच स्क्रीन एनड्रोईड फोन किमती करीब 10000 रूपये कुल किमती 2310000 रूपये पुलिस टीमः- उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक रोहित कछावा ,सउनि मेघराज आर्य, प्रआर 237 ममशाद नुर, आर 833 विशालसिहं , आर 858 श्रीकृष्ण, आर 599 अनिल यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });