नीमच। 1 अप्रैल 2012, ठीक 12 वर्ष पहले मुंबई से शिक्षा एवं कार्यानुभव लेकर विकास एवं स्नेहा मदनानी ने अपने पिताजी प्रताप दास जी मदनानी के सहयोग एवं मार्गदर्शन से शहर के मध्य अमृत कुंभ प्रेस के पास क्रिएटिव माइंड्स प्री स्कूल की स्थापना की। कुल 10 बच्चों के साथ शुरू किए गए इस स्कूल का एकमात्र उद्देश्य नीमच के बच्चों को महानगरों जैसी क्वालिटी एजुकेशन देना था। उचित मार्गदर्शन, अथक परिश्रम एवं शिक्षा में नवाचारों के माध्यम से बोया गया यह छोटा सा स्कूल रूपी पौधा आज विशाल वृक्ष बन चुका है। 1200 स्क्वेयर फीट के प्री स्कूल से शुरू करके आज क्रिएटिव माइंड्स स्कूल का एक लाख स्क्वेयर फीट से भी बड़ा स्कूल कैंपस है, जो सी.बी.एस.ई., नई दिल्ली से सीनियर सेकेंडरी क्लासेस तक के लिए मान्यता प्राप्त है। आज क्रिएटिव माइंड्स स्कूल में 1200 से ज्यादा विद्यार्थी प्ले ग्रुप से कक्षा 12वीं तक की क्वालिटी एजुकेशन ग्रहण कर रहे हैं। प्री प्राइमरी क्लासेज हेतु शहर के ही मध्य में सिटी केंपस की सुविधा आज भी निरंतर जारी है।
एजुकेशन इनोवेशंस की बात की जाए तो विकास मदनानी शहर के एकमात्र ऐसे एजुकेशन लीडर है, जिन्हें वर्ल्ड एजुकेशन समिट में बतौर स्पीकर आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा स्नेहा एवं विकास मदनानी को सी.बी.एस.ई. द्वारा आईआईटी बॉम्बे एवं आईआईएम उदयपुर में एजुकेशन लीडर्स की ट्रेनिंग के लिए भी चयनित किया गया था। गत वर्ष सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित हुए जी 20 स्टेट लेवल एनईपी कॉन्फ्रेंस में भी विकास मदनानी द्वारा भाग लिया गया था।
आर्किटेक्ट मोहित रांगणेकर द्वारा डिज़ाइन्ड क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल के बेहतरीन कैंपस को वर्ष 2023 में इंडियन कांक्रीट इंस्टिट्यूट एवं अल्ट्राटेक द्वारा "स्टेट लेवल बेस्ट डिजाइन कमर्शियल प्रोजेक्ट" का अवार्ड देकर संपूर्ण मध्य प्रदेश में नंबर वन स्कूल का दर्जा दिया गया। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए क्रिएटिव माइंड्स स्कूल की प्रिंसिपल स्नेहा मदनानी को सुषमा स्वराज अवार्ड एवं डायरेक्टर विकास मदनानी को माइंडफुल एजुकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है।
इन सभी उपलब्धियां के अलावा क्रिएटिव माइंड्स में बेहतरीन शैक्षणिक अनुभव के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं, जिसके अंतर्गत कुछ माह पूर्व बच्चों को हैदराबाद के एजुकेशनल टूर में इसरो का भ्रमण करवा कर वहां के वैज्ञानिकों से रूबरू भी करवाया गया।
शानदार बोर्ड रिजल्ट्स के साथ प्रतिवर्ष बेहतरीन ओलिंपियाड्स रिजल्ट्स स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण है। 12वीं के बाद बेहतरीन भविष्य देने के उद्देश्य से क्रिएटिव माइंड्स ने इस बार फिजिक्स वाला, उचित कैरियर मार्गदर्शन हेतु टॉपरैंकर्स एवं मुख्य विषयों पर मजबूत समझ हेतु एजुकेशनल इनीशिएटिव्स के साथ टाई अप किया है। बच्चों की इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स को मजबूत करने हेतु क्रिएटिव माइंड्स द्वारा गत 5 वर्षों से इंस्टीट्यूट आफ लैंग्वेज मैनेजमेंट, बेंगलुरु की सेवाएं स्कूल में उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही स्कूल में सभी स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग हेतु सुविधाए एवं ट्रेनर्स की उपलब्धता तथा को-करिकुलर एक्टिविटीज़ का समावेश बच्चों में स्कूली पढ़ाई हेतु दिलचस्पी बनाए रखता है।
कुल मिलाकर महानगरों में उपलब्ध क्वालिटी स्कूल एजुकेशन को नीमच में उपलब्ध करवाने का काम क्रिएटिव माइंड्स स्कूल द्वारा बखूबी किया जा रहा है। स्कूल में उपलब्ध कुछ रिक्त सीटों पर प्रवेश जारी है, जिसके लिए पेरेंट्स, मनासा रोड़ पर माहेश्वरी वेयरहाउस के पीछे स्थित स्कूल के मेन कैंपस पर या अमृत कुंभ प्रेस के पास स्थित स्कूल के सिटी केंपस पर विजिट कर सकते हैं। संपर्क - 9893314243