KHABAR:- जिले अंतर्गत समस्त प्राइवेट स्कूल Hs & Hss की फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन नियम- 2020 संबंधी बैठक, पढ़े खबर

MP44 NEWS April 9, 2024, 5:41 pm Technology

दिनांक- 08-04-2024 को जिले अंतर्गत समस्त प्राइवेट स्कूल Hs & Hss की फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन नियम- 2020 संबंधी बैठक जिला पंचायत सभागृह नीमच में दोपहर- 03:30 पर CEO Sir की अध्यक्षता में आयोजित की गई । उक्त बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, एडीपीसी RMSA , एवं सहायक संचालय उपस्थित थे । बैठक में ADPC प्रलय जी उपाध्याय द्वारा dpimp.in पोर्टल पर सत्र 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 की फीस की जानकारी कक्षावार किस प्रकार अपलोड की जानी है प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत में बताया गया । जिस पर CEO Sir द्वारा समस्त अशासकीय प्राचार्यो को उक्त कार्य 15 दिवस की समय सीमा में पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही विद्यालय की गणवेश, पाठ्य पुस्तकें एवं अन्य सामग्री सभी दुकानों पर विद्यार्थी/पलको को आसानी से मिल सके इस हेतु भी निर्देशित किया गया । अंत में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत (मतदाता जागरूकता संबंधी) शपथ समस्त अशासकीय Hs&Hss के प्राचार्यो को दिलवाई गई

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });