KHABAR:- शाहजी चोरी की है तो जेल, तो प्रदेश के भाजपा के भ्रष्ट राजनेता और अधिकारी बहार कैसे - नवीन कुमार अग्रवाल, मोदी जी , शाहजी भ्रष्टाचार का भ बोलने से कैसा परहेज - अग्रवाल, पढ़े खबर

MP44 NEWS April 12, 2024, 3:21 pm Technology

नीमच / मंदसौर ,12 अप्रैल। लोकसभा चुनावी रण में भाजपा के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह से लेकर मोदी जी तक मध्यप्रदेश में आकर चुनावी रैलियों को सम्बोधित कर अपनी केंद्र सरकार के दस साल और मध्यप्रदेश के बीस सालो के विकास कार्यो की जगह मात्र विपक्षियों के ऊपर निशाना साधते हुए भ्रस्टाचार का झूठा आरोप लगाकर चुनाव में लाभ लेने के लिए ईडी सीबीआई इनकम टैक्स जैसी संविधानिक संस्थाओ का दुरुपयोग कर निर्दोष राजनेताओ को बिना ठोस साक्ष्य और बिना चार्ज के जेल भेज कर मात्र चुनावी लाभ ले रहे है और जनता को दिग्भ्रमित कर रहे है अगर वास्तव में भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने कोई भी विकास कार्य किया हो तो वोट उस पर मांग कर दिखाइये कब तक धर्म , पाकिस्तान और विपक्षियों के नाम से वोट मांगोगे और अमित शाहजी तो कह रहे है की जिसने भी चोरी की है उसे जेल जाना पड़ेगा तो आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रमुख ई नवीन कुमार अग्रवाल ने बयान पर पलटवार करते हुए कहा की अगर चोरी करने वाला जेल जाएगा तो फिर मध्यप्रदेश में पिछले बिस सालो में खरबो रुपयों का घोटाला करने वाले भाजपा के भ्रष्ट राजनेता और अधिकारी जेल के बहार क्यों है क्या उनके ऊपर आप का बयान लागु नहीं होता ? अग्रवाल ने कहा की प्रदेश में आकर भाजपा के नेतागण भूल जाते है की पिछले बिस सालो में भाजपा नीत सरकार ने प्रदेश में व्यापम घोटाला , डम्पर घोटाला , परिवहन घोटाला , सिंहस्थ घोटाला , महाकाल लोक घोटाला ,परीक्षा घोटाला जैसे अनगिनत घोटाले के साथ ही आज प्रदेश में किसी भी छोटे सरकारी कार्यालय से लेकर सचिवालय तक चले जाओ बिना भ्रष्टाचार के कोई कार्य नहीं होता है तब आपको अपना बयान क्यों याद नहीं आता है तब आपके मुंह से भ्रष्टाचार का भ भी नहीं निकलता है। यह आपको भी मालूम है की हमने तथ्यातमक साक्ष्यों के साथ प्रदेश की चेकपोस्टों पर प्रतिदिन होने वाली करोड़ो रूपये की अवैध वसूली के सम्बन्ध में भी कई बार ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पत्र लिखे है लेकिन आपके मुंह से व मोदीजी से , ईडी से , सीबीआई से , इनकम टैक्स से कोई भी कार्यवाही आज तक प्रदेश के भ्रष्ट राजनेताओ और अधिकारियो के ऊपर नहीं हुई और न ही आपकी संविधानिक संस्थाओ ने कभी प्रदेश में कार्यवाही करना तो दूर झांकना तक भी उचित नहीं समझा तो क्या मात्र आपका बयान मोदीजी के बयान और ईडी , सीबीआई , इनकम टैक्स मात्र विपक्षियों के लिए बने है प्रदेश में भ्रस्टाचार के ऊपर कार्यवाही करने के लिए क्या आप सभी को सांप सूंघ जाता है., अग्रवाल ने कहा की अभी अभी एसबीआई के एलोक्ट्रोरल बांड से भ्रस्टाचार की सच्चाई जनता के सामने आ गयी की आप पिछले दस सालो में जब से बांड चालू किए है किस प्रकार से संविधानिक संस्थाओ का दुरुपयोग कर उद्योयगपतियो को डरा धमकाकर खरबो रुपये के बांड भाजपा ने लिए है ,क्या यह दुनिया का सबसे बड़ा भ्रस्टाचार नहीं है ?और सब तथ्य चीख चीख कर कह रहे है की जिन कंपनियों ने चंदा दि या उन्हें क्लीन चिट दे दी गयी जिन कंपनियों का टर्न ओवर 2 करोड़ रुपये भी नहीं है उन्होंने करोड़ो रूपये का चंदा भाजपा को कैसे दे दिया ?अगर वास्तव में आप अपने बयान पर अटल है तो आज से ही उन बेनामी कमपनियों और भाजपा पर ईडी सीबीआई इनकम टैक्स की रेड डलवाइए तब आप अपने बयान को प्रमाणित कर पाएंगे मात्र झूठे आरोप लगाकर जेल भेजने से नहीं। अग्रवाल में कहा की अगर वास्तव में आपने केंद्र में दस सालो में और प्रदेश में 20 सालो में कोई विकास कार्य किया हो , रोजगार दिया हो , महंगाई कम की हो , महिलाओ को सुरक्षा प्रदान की हो , ,विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदत की हो , अच्छे सरकारी स्कूल कालेज बनाये हो ,प्राइवेट सड़को की जगह सरकारी सड़के बनाई हो तो अपने भाषण में उनका उलेख कर जनता से वोट मानगो मात्र विपक्षियों को जानबूझकर बिना सबूतों के बिना चार्ज लगाए जेल भेजकर नहीं। और अगर विकास के नाम से वोट नहीं मांग सकते तो भ्रामक बयान बाजी बंद कर जनता को दिग्भ्रमित करना बंद करो।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });