KHABAR:- नैयांशी जैन रही जिले में प्रथम, नगर मे हर्ष की लहर, नैयांशी को बधाईयो का तांता, पढ़े खबर

MP44 NEWS April 25, 2024, 11:42 am Technology

*सिंगोली।(सतीश सैन) स्थानीय जिनेन्द्र एजुकेशन के मेधावी छात्र छात्राओं में से छात्रा नैयांशी जैन पिता नरेश जैन ने 10 वीं बोर्ड में जिले में 96.2 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।जिनेन्द्र एजुकेशन परिवार की और से नैयांशी और उनके परिवार को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं।स्कूल संचालक एवं निर्देशक रेखा और अरविंद विश्नोई की ओर से नैयांशी व परिवार जनो सहित स्कूल के शिक्षकों को बहुत बहुत बधाई दी गई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });