यूसीमास की 19वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 27 अप्रैल को एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल राऊ इंदौर में आयोजित होगी प्रतियोगिता में 5 से 13 वर्ष की आयु वर्ग के 9 विद्यार्थी आरोही जैन, संजय बावेल,अनंत जेरिया, रिया रानी एक्का, गोरांक शर्मा, नीरव गोयल, लीशा शर्मा, धनुष पथरोड, तनिष्क अजमेरा भाग लेंगे संस्था के डायरेक्टर सरिता यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में 8 मिनट में गणित के 200 जटिलतम सवालों को हल करने की चुनौती रहेगी यूसीमास की प्रतिवर्ष होने वाले राज्य स्त्री प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के लगभग 6000 प्रतियोगिता में भाग लेंगे प्रतियोगिता के अगले दिन चैंपियन व पांच रनरअप विद्यार्थियों को इंदौर में सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउन्डेशन के संरक्षक संतोष चौपड़ा व संस्था के सभी सदस्यगणों की और से सभी बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए अग्रिम बधाईया दी