KHABAR:- अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मजदूर श्रमिकों को किया सम्मानित, बिना मेहनत के उपलब्धि की कोई सार्थकता नहीं होती श्रम वह ज्वाला है जो हमें तराशती है- राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, पढ़े खबर

MP44 NEWS May 2, 2024, 6:49 pm Technology

नीमच-अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) की टीम द्वारा गांधीनगर वार्ड नंबर 13 व नंबर 2 स्कूल में पहुंचकर अपने आशियाने को छोड़कर दूर-दूर से लोगों का आशियाना बनाने में निंव के पत्थर की तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्रमिक मजदूरों और मजदूर मातु शक्तियों को टीम पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला पहना उपहार भेंटकर सम्मानित किया इस दिन को संपूर्ण देश के निर्माण में श्रमिकों, मजदूरों द्वारा दिए गए योगदान एवं उनके अधिकारों की रक्षा व इनके प्रति समाज को जागरूक करने के साथ-साथ श्रमिकों के योगदान की सराहना करने और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी से अवगत करा मजदूर श्रमिकों में जागरूकता लाने ओर समाज तथा देश के विकास में श्रमिक वर्गों के योगदान को पहचानने के लिए भी मनाया जाता है। इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), महामंत्री समरथ राठौर, संगठन मंत्री रोहित माली, प्रभारी मुकेश शर्मा, प्रचारक दिलीप लालवानी, समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, तहसील अध्यक्ष राकेश खोकरिया, नगर अध्यक्ष विक्की धूलिया, अजय पटेल, समाजसेवी विजय अजमेर, मोहनलाल सालवी, जमील पठान, समाजसेवी माजिद भाई (कबाड़ी), सोनू बकरावात, गोड़ सिंग,प्रदीप भील,अर्जुन भील, सुनील भील उपस्थित रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });