KHABAR:- कुकड़ेश्वर नगर में चंपा बाजार में सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन हुआ, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 6, 2024, 11:35 am Technology

कुकड़ेश्वर नगर के प्रसिद्ध कथा वाचक स्वर्गीय रामनारण जी पुरोहित के पोते बाल पंडित तन्मय पुरोहित के मुखारविंद से आज कुकड़ेश्वर नगर में पटेल निवास के नजदीक लक्ष्मी नारायण देवावर्धा वाले के निवास पर बाल पंडित तन्मय पुरोहित के मुखारविंद से सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया गया कथा सुनने वाले महिलाएं एवं पुरुष कथा का रसपान ग्रहण करते-करते नाचने का आनंद लेने लगे पंडाल हो गया आनंद मय बाल पंडित तन्मय पुरोहित ने पत्रकार पटेल को बताया मेंरी उम्र छोटी जरूर हूं लेकिन मेरी भी एक इच्छा है कि मेरे दादाजीके पदचिनपर चलकर मेभी नगर और समाज का नाम रोशन कर मेभिु राष्ट्रीय संतों की सूची में मेरा नाम जुड़ाने की कोशिश करूं आगे प्रभु की इच्छा

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });