KHABAR:- कुकड़ेश्वर नगर होगा बाजीराव सिंघम कुकड़ेश्वर टी आईश्री राधेश्याम डागी की मुट्ठी में, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 15, 2024, 11:30 am Technology

कुकड़ेश्वर नगर बाजीराव सिंघम कुकड़ेश्वर टी आई राधेश्याम डागी की मिट्टी में आई नीमच आई कुकड़ेश्वर के तहत सिटी आपरेशन 50 सी सी टी वी कैमरे अब अपराधियों की अब खैर नही चालू कराए गए थाना कुकड़ेश्वर से लाइव सिटी कुकड़ेश्वर का दृश्य आपके सामने होगा ऑपरेशन आई कुकड़ेश्वर 50 सीसी टीवी कैमरे अपराधियों की अब होगी खैर पुलिस की निगरानी में होगा पूरा शहर नगर वासियों का सहयोग अपराधियों के बुरे दिन शुरू नगर होगा हाईटेक₹22000 हजार का मिला सहयोग शुरुआत में कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने जागरूक पत्रकार राजू पटेल को बताया कुकड़ेश्वर नगर केमरें में कैद बस स्टैंड से मनासा नाका अस्पताल एरिया बस स्टैंड से रामपुर रोड बस स्टैंड दोनों डिवाडर सदर बाजार चंपा बाजार सहस्त्र मुक्तेश्वर भोलेनाथ एरिया परदा दरवाजा एरिया तंबोली दरवाजा एरिया चौधरी मोहल्ला एरिया पूरा नगर थाने की मुट्ठी में कैद हो गया है

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });