KHABAR : गजेंद्र सिंह चौहान (बबलु बना) ठि.बावल बने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नविन नीमच जिला अध्यक्ष, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 30, 2024, 6:52 pm Technology

नीमच -: देश के सबसे बड़े संगठन श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एकत्रित राजपूत युवा संगठन में नीमच जिला अध्यक्ष की हुई नई नियुक्ति श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी पूर्व जिला मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह सोनगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के राजपूत एकत्रित युवा संगठन में प्रदेश अध्यक्ष ठा.सा. शिवप्रताप सिंह जी चौहान प्रदेश.संभाग के सभी पदाधिकारी के आदेश अनुसार कु. गजेंद्र सिंह जी चौहान (बबलू बना) ठि.बावल को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नीमच जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है आपका कार्यकाल दिनांक 29/7/24 से 28/7/25 तक 1 वर्ष की अवधि के लिए रहेगा मां करणी से प्रार्थना है आप इस पद की महिमा महत्व सम्मान बनाए रखते हुए संगठन द्वारा दिए गए उत्तर साहित्य को अच्छी तरह से निभाएंगे एवं संगठन व राजपूत युवाओं में मजबूती प्रदान करेंगे व संगठन के सभी कार्यों व राजपूत समाज लिए सदैव सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं नीमच जिले मे खबर सुनते ही करणी सेना की नीमच जिला कोर कमेटी में खलबली मच गई व सभी राजपूत सरदारों ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दी !

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });