KHABAR : होलसेल किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरफनमौला मिलनसार अजय सिंहल (अज्जू भाई) का आकस्मिक निधन, पढ़े खबर

MP44 NEWS August 5, 2024, 5:41 pm Technology

नीमच, प्रतिष्ठित व्यावसायिक प्रतिष्ठान सुरेश एंड कंपनी आशीर्वाद ट्रेडिंग कंपनी के एवं अमन गोल्ड तेल के विक्रेता अग्रवाल समाज के पूर्व सचिव अग्रवाल ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष होलसेल किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष समाजसेवी अजय सिंहल (अज्जू भाई) का कल रात्रि में अहमदाबाद के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में निधन हो गया वे लगभग 55 ,56 वर्ष के थे जांबाजी से अपना व्यापार व्यवसाय करते थे मित्रों में काफी लोकप्रिय थे हरफनमौला स्वभाव के कारण वह किसी का भी दिल जीत लेते थे एक जिंदा दिल इंसान विगत कुछ वर्षों से किडनी जैसे गंभीर रोग से पीड़ित थे भरपुर और दृढ़ इच्छा शक्ति से उन्होंने इस गंभीर असाध्य रोग का जमकर मुकाबला किया बुलंद होसला मधुर व्यवहारी दानदाता श्री श्याम मंदिर एवं किलेश्वर मंदिर के परम भक्त सभी के सुख-दुख के साथी अपने पीछे भरा पूरा परिवार भाई बहन पत्नी एक बेटा एक बेटी समाज एवं परिवार की अपूरणी क्षति है अज्जू भाई के निधन पर अग्रवाल समाज एवं सभी ईस्ट मित्रों शुभचिंतकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की परमपिता परमेश्वर से यह गहन दुख सहने की परिजनों को शक्ति प्रदान करें !

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });