KHABAR : कुकड़ेश्वर सहस्त्र मुकेश्वर महादेव मंदिर का दान पात्र खोला गया जिसमें से राशि निकली हजारों में, पढ़े खबर

MP44 NEWS August 6, 2024, 5:58 pm Technology

कुकड़ेश्वर नीमच जिला कलेक्टर दिनेश जैन जी के आदेसाअनुसार कलेक्टर प्रबंधक व्यवस्थापक समिति के द्वारा समिति के प्रमुख कलेक्टर महोदय दिनेश जी जैन मनासा एसडीएम पवन बारिया तहसीलदार बी के मकवाना मनासा नायब तहसीलदार नवीन सलोत्रा कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी राधेश्याम डागी की टीम गिरदावर रामदयाल शर्मा हल्का पटवारी प्रवीण कुमावत कुकड़ेश्वर नगर पटेल राजेंद्र राजू पटेल कुकड़ेश्वर नगर परिषद सीएमओ कमल सिंह परमार के प्रतिनिधि सुरेश जी खाती पटेल रमेश पप्पू मोदी जी कोटवार बंसीलाल खींची कारू लाल खींची कोटवार रिंकू कच्छावा पुजारी कैलाश गोस्वामी एवं सुरेश माली भक्ति जनश्री मिट्टू लाल गुर्जर जगदीश बैरागी की मौजूदगी में दान पत्र खोला गया कुकड़ेश्वर सहस्त्र मुकेश्वर भोलेनाथ मंदिर का दान पात्र दिनांक 6 अगस्त 2024 मंगलवार को खोला गया जिसमें से राशि निकली राशि 66545 रुपए उक्त राशि को सहस्त्र मुकेश्वर महादेव जी के खाते में जमा की गई

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });