KHABAR : कर्नाटक महामहीम राज्यपाल डॉक्टर थावरचंद गहलोत का अशोक खींची के निवास स्थान पर स्नेहभोज के साथ परिवार जनों के द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।, पढ़े खबर

MP44 NEWS August 6, 2024, 7:38 pm Technology

कुकडेश्वर। राष्ट्रीय संत श्री असंग देव जी के श्री मुख से दिनांक 4 अगस्त को भगवान श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी कुकडेश्वर में महावीर क्लब मित्र मंडल द्वारा एक दिवसीय सुखद सत्संग "कबीर के है राम" का आयोजन किया गया जिसमें परम पूज्य संत श्री अंसग देव जी गुरूदेव एवं कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल थावरचंद्र गहलोत ,आदरणीय सुधीर गुप्ता सांसद महोदय, अनिरुद्ध माधव मारू लोकप्रिय विधायक मनासा , दिलीपसिंह परिहार नीमच विधायक , जितेन्द्र गेहलोत पूर्व विधायक आलोट, पूर्व विधायक रामलाल मालवीय एवं अखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जी परमार इंदौर का शुभ आगमन हुआ। कार्यक्रम पश्चात अशोक खिंची पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीमच के निवास गंगा भवन पर सभी अतिथियों का सहभोज एवं पारिवारिक भेंट हुई। इस अवसर पर शांतिलाल खींची, बलवंत खींची पूर्व पार्षद, महेश खींची, महावीर क्लब मित्र मंडल संरक्षक कैलाश राठौड़, संयोजक अशोक खींची, अध्यक्ष विश्वास कोठारी, उपाध्यक्ष संजय मारू, सचिव राजू उपाध्याय, मनीष पुरोहित, कोषाध्यक्ष डॉक्टर गजेन्द्र भावसार, मदन मौर्य, बालमुकुंद मालवीय, कमलेश मालवीय, कृष्णा परिहार, अर्जुन मालवीय, गोविंदराम मालवीय, गुड्डू भाई मालवीय, गोपाल राठौर, रामसिंह मेहर, नारायणलाल बोराना,शंभूलाल केलवा, मोहनलाल मेहर, घनश्याम मेहर, गंगाराम मैहर,आनंद पिछोलिया, राजेंद्र मालवीय ,प्रकाश बिलोदिया, प्रदीप मौर्य, विनोद जागोलिया आदि के द्वारा महामहिम राज्यपाल डॉक्टर थावरचंद जी गहलोत साहब का शाल श्रीफल श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक सोलंकी एवं महेश खिंची द्वारा किया गया एवं अंत में आभार डाक्टर गजेन्द्र जी भावसार द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });