नीमच। पवित्र सावन माह के अवसर पर आज स्थानीय जवाहर नगर विस्तार स्थित श्री सिद्धेश्वर महाकालेश्वर मन्दिर पर श्रीमती शकुन्तला देवी कनोजिया द्वारा छप्पनभोग की नैवेद्य महाप्रसादी भगवान भोलेनाथ को चढ़ाई गई। जिसमें सभी समाजजन व क्षेत्रवासी उपस्थित हुए। ततपश्चात वहां उपस्थित टीना कनोजिया, खूबचन्द कनोजिया, शान्तिदेवी कनोजिया, अशोक परदेशी, रेणु परदेशी, दिनेश परदेशी, रमेश परदेशी, माया, सुलेखा, संजू, सुमित, सपना, प्रवीण द्वारा सुमधुर भजन कीर्तन कर भोले बाबा की महाआरती की गई। उक्त जानकारी मन्दिर की कार्यकर्ता अभिलाषा (नीतू) कनोजिया व सोनाली कनोजिया द्वारा दी गई।